कोरोना पॉजिटिव मिलने पर रानीपुर गांव में ग्रामीणों की हुई कोविड की जांच एरिया  किया गया सील 

कोरोना पॉजिटिव मिलने पर रानीपुर गांव में ग्रामीणों की हुई कोविड की जांच एरिया  किया गया सील 

उप्र बस्ती जिले में सदर ब्लॉक के रानीपुर गांव में मिला कोरोना पॉजिटिव युवक लखनऊ में आपरेशन कराने के लिए गया था। युवक में कोविड के लक्षण  थे, लेकिन उसे मौसमी बीमारी समझकर नजरअंदाज कर दिया था। ऑपरेशन से पहले अस्पताल ने उसकी आरटीपीसीआर जांच कराई तो वह कोरोना पॉजिटिव मिला है। युवक लखनऊ के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती है। कोरोना पॉजिटिव मिलने की  सूचना के बाद रविवार को सीएचसी मरवटिया की आरआरटी रानीपुर गांव पहुंची और युवक के घरवालों व करीबी 44 लोगों की कोरोना की जांच की। इस समय युवक के घर में उसकी मां और कुछ अन्य लोग ही हैं।
टीम ने परिजनों को क्वारंटीन कराया गया सीएचसी मरवटिया के एमओआईसी डॉ. विवेक कुमार विश्वास ने बताया कि युवक के परिजनों को क्वारंटीन कराया गया है। इसके अलावा उस एरिया को सील करा दिया गया है। मरीज के सम्पर्क में आने वालों के स्वास्थ्य की जांच, सैम्पलिंग के साथ ही निरोधात्मक कार्रवाई भी कराई जा रही है। आशा कार्यकर्ता की ओर से सर्वेक्षण किया जा रहा है। कांटैक्ट ट्रेसिंग में डॉ. अमित पांडेय, रामसकल, अमित कुमार, कमलेश कुमार, अश्वनी कुमार टीम में शामिल

Back to top button