बांग्लादेश में इंडोनेशियाई नागरिक सहित 24 लोगों को जिंदा जलाया

अवामी लीग नेता के जाबिर इंटरनेशनल होटल आग के हवाले


ढाका: इंडोनेशियाई नागरिक सहित 24 लोगों को जिंदा जलाया, अवामी लीग नेता के जाबिर इंटरनेशनल होटल को आग के हवाले किया।
ख हसीना के बांग्‍लादेश से भागने के बाद उनकी पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं पर हमले हो रहे हैं। उनके घर-दफ्तर जलाए जा रहे हैं। उनके पर‍िवारों के साथ मारपीट की जा रही है। अब तक 30 से ज्‍यादा अवामी लीग के नेताओं की हत्‍या की जा चुकी है।स्थानीय पत्रकारों और अस्पताल सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सोमवार देर रात भीड़ ने जोशोर जिले में जिला अवामी लीग के महासचिव शाहीन चक्कलदर के स्वामित्व वाले जाबिर इंटरनेशनल होटल में आग लगा दी, जिसमें 24 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। इस घटना में मरने वाले ज्यादातर होटल में ठहरे लोग थे। ढाका के एक स्थानीय पत्रकार ने ‘पीटीआई भाषा’ को फोन पर बताया, “मृतकों में एक इंडोनेशियाई नागरिक भी शामिल है।” उन्होंने कहा कि जोशोर जनरल अस्पताल के चिकित्सकों ने पुष्टि की है कि उन्होंने 24 शव की गिनती की है, जबकि जीवित बचे होटल कर्मचारियों को डर है कि मलबे में और भी शव हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अवामी लीग सरकार का विरोध करने वाली उग्र भीड़ ने होटल के भूतल पर आग लगा दी और यह शीघ्र ही ऊपरी मंजिलों तक फैल गई। पूरे बांग्लादेश से लगभग एक जैसी खबरें आईं हैं और वहां गुस्साई भीड़ ने अवामी लीग के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं के आवासों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में एकसाथ तोड़फोड़ की। सोमवार को प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफा देकर देश छोड़कर चले जाने के बाद बांग्लादेश में अराजकता फैल गई है।बांग्लादेश में तख्तापलट को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. जमात-ए-इस्लामी जैसे कट्टर संगठन को पाकिस्तान और आइएसआई ने खुला समर्थन देकर पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया और ढाका में मौजूद आईएसआई के एक ब्रिगेडियर ने इसके लिए फंडिंग की।

Back to top button