CM योगी आदित्यनाथ ने दिया नया गोरखपुर बसाने का निर्देश, बोले- जमीन अधिग्रहण की बनाएं कार्ययोजना

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नया गोरखपुर बसाने का निर्देश दिया है। इसके लिए उन्होंने जमीन अधिग्रहण की कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया है। हालांकि शहर के किस दिशा में जमीन का अधिग्रहण होगा, यह तय नहीं हुआ है। ऐसी जमीन की तलाश की जाएगी, जो ऊंचाई पर हो।
समय से पूरा किया जाए कार्य
तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर में अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों के प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को समय से व पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। किसी भी दशा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि करीब तीन हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात एक पखवारे के भीतर मिली है। इसके अलावा कई बड़ी परियोजनाएं पहले से भी संचालित हैं। इनके पूरा होने से गोरखपुर विकास के नए माडल के रूप में पूरे देश में एक नई पहचान अर्जित करेगा।
नए कलेक्ट्रेट भवन के निर्माण की प्रगति से भी कराया गया अवगत
मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन फोरलेन, सिक्सलेन, आयुष विश्वविद्यालय, सैनिक स्कूल आदि की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री को नए कलेक्ट्रेट भवन के निर्माण की प्रगति से भी अवगत कराया गया। मुख्यमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय कंवेंशन सेंटर के बारे में एक बार फिर पूछा। जीडीए उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर ने उन्हें इस दिशा में की गई तैयारियों से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने ऐसा कंवेंशन सेंटर बनाने को कहा है, जहां पांच हजार से अधिक लोग एक साथ बैठ सकें और अंतरराष्ट्रीय स्तर के सेमिनार भी यहां आयोजित हों। इसके लिए भी तारामंडल क्षेत्र के आसपास ही जमीन की तलाश की जा रही है।
खिचड़ी मेले की तैयारियों की ली जानकारी
बैठक में मुख्यमंत्री ने खिचड़ी मेले के तैयारियों को लेकर भी जानकारी ली। अधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिया कि खिचड़ी मेले में श्रद्धालुओं का आना मकस संक्रांति के पहले से ही शुरू हो जाता है इसलिए समय रहते सभी तैयारियां पूरी हो जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए परिवहन व अन्य सभी सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button