हमीरपुर में नाबालिग किशोरी से गैंगरेप, मुकदमा दर्ज
हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र मे एक नाबालिग किशोरी को सुनसान इलाके मे ले जाकर उसके साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने किशोरी के परिजनो की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है।
पीडिता की बडी बहन ने आरोप लगाया है कि उसकी 16 वर्षीया नाबालिग बहन बुधवार की शाम एक दूकान मे सामान लेने गयी थी। इसी दरम्यान मोहल्ले के ही तीन युवक आये और छोटी बहन से कहा कि तुम्हारी बडी बहन बुला रही है। उसके यह कहने पर कि मेरी बहन तो ससुराल मे है। इस पर नवीन नामक युवक बोला कि फोन पर तुमसे बात करने को कह रही है। चलकर फोन से बात कर लो। बात कराने के बहाने अपाचे बाइक मे बैठाकर सुनसान इलाके मे ले गये और तीनो ने गैंगरेप किया। जबर्दस्ती शराब भी पिलाई।
पीडिता की बहन ने बताया कि घटना मे नवीन,अनुराग और अनवर नामक युवक शामिल हैं। पीडिता ने आरोपित युवकों के चंगुल से छूटकर परिजनों को पूरी घटना बताई। परिजनो की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है। फिलहाल तीनो आरोपित फरार बताये गये हैं।