करंट की चपेट में आने से किसान कि मौत
करंट की चपेट में आने से किसान कि मौत
उप्र बस्ती जिले के दुबौलिया थानाक्षेत्र के बैरागल गांव में बिजली के पोल में लगे स्टेक वॉयर में उतर रहे करंट की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब वह सोमवार सुबह खेत देखने गया था। रास्ते में सांड़ों ने उसे दौड़ा लिया। बचने के लिए भागने के दौरान अधेड़ किसान करंट की चपेट में आ गया। गम्भीर हालत में परिजन उसे ओपेक अस्पताल कैली लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। दुबौलिया पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, विद्युत उपकेंद्र एकडेंगवा के जेई उमेश का कहना है कि घटना स्थल की जांच की गई है। स्टेक वायर में करंट नहीं उतर रहा था। किसान किसी और जगह से करंट की चपेट में आया होगा।
गांव निवासी सत्यराम यादव (54) सुबह के समय घर के सामने खेत देखने गया था। रास्ते में दो सांड़ लड़ रहे थे। सत्यराम को देखते ही सांड़ ने दौड़ा लिया। सत्यराम बचने के लिए भागा। इसी दौरान रास्ते में लगे स्टेक वॉयर में उलझ गया। वॉयर में करंट उतर रहा था, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। सूचना पर पहुंचे परिजन उसे लेकर चिलमा कस्बे के एक निजी चिकित्सक के यहां पहुंचे। हालत गम्भीर देख चिकित्सक ने हॉयर सेंटर ले जाने की सलाह दी। परिजन ओपेक अस्पताल कैली लेकर पहुंचे जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सत्यराम की मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पत्नी रीता की एक वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। सत्यराम के तीन पुत्र व दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी सुनीता की शादी हुई है।
\