एंबुलेंस में छेड़खानी व लूट का मामला को लेकर आईजी ने एडी हेल्थ से मांगी प्राइवेट एम्बुलेंस का ब्योरा

एंबुलेंस में छेड़खानी व लूट का मामला को लेकर आईजी ने एडी हेल्थ से मांगी प्राइवेट एम्बुलेंस का ब्योरा

उप्र बस्ती जिले में चलती एंबुलेंस में महिला के साथ छेड़खानी की घटना को लेकर आईजी आरके भारद्वाज ने कड़ा रूख अख्तियार किया है। उन्होंने पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट एसपी बस्ती से तलब करने के साथ ही प्राइवेट एम्बुलेंस का ब्योरा मांगा है। आईजी स्तर से एडी हेल्थ बस्ती मंडल व आरटीओ को पत्र जारी किया है। इसमें बस्ती, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर जिले में संचालित प्राइवेट नर्सिंग होम में लगी एंबुलेंस की जानकारी मांगी है। साथ ही विभिन्न एजेंसी के जरिए चलने वाली प्राइवेट एंबुलेंस का डाटा भी तैयार किया जाएगा। इस डाटा की मदद से एंबुलेंस चालक और हेल्परों का पूरा ब्योरा एकत्र होगा।
आईजी का कहना है कि प्राइवेट एंबुलेंस में हुई घटना बेहद गंभीर विषय है। ऐसी किसी घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए पुलिस महकमा पूरी तरह से सजग है। प्राइवेट एंबुलेंस से संबंधित पूरा ब्योरा एकत्र करने के साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि बिना पुलिस वेरीफिकेशन के किसी भी एंबुलेंस में चालक व हेल्पर न रखा जाए। इसके लिए संबंधित नर्सिंग होम व एजेंसी की जवाबदेही को तय कराया जाएगा। आरटीओ विभाग की मदद से जिले में पंजीकृत सभी प्राइवेट एंबुलेंस का ब्योरा विभाग के पास उपलब्ध हो जाएगा। साथ ही निजी तौर पर एंबुलेंस चलाने वालों पर भी पुलिस नजर रख सकेगी। साथ ही आईजी स्तर से पूरे घटनाक्रम के संबंध एसपी गोपालकृष्ण चौधरी से रिपोर्ट मांगी गई है।

Back to top button