घरों और पंडालों में विराजमान हुए गणपति
प्रयागराज। दस दिवसीय गणेशोत्सव का शनिवार को विधिविधान से शुभारंभ हुआ। घरों और पंडालों में पूजन-अर्चन के साथ गणपति का पूजन-अर्चन को मोदक का भोग लगाया गया। पूजन से पूर्व पंडालों में गणेश की प्रतिमा प्रतिष्ठापित की। वही चौक गंगा दास मोहल्ले में आकाश टंडन और उनकी माता रीता टंडन ने अपने निवास स्थान पर भगवान गणेश प्रतिमा शनिवार को स्थापित की पूजा अर्चना करने के बाद शाम को आरती का आयोजन किया जाएगा। आशीष पांडेय के संयोजन में बैहरना के राजा को विराजित कर पूजन-अर्चन किया गया।