भाजपा के पूर्व सांसद ने डीपीआरओ पर लगाए धनउगाही के आरोप
सुलतानपुर। भाजपा के पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ता ने पंचायतीराज मंत्री को पत्र लिख करके डीपीआरओ अभिषेक शुक्ला पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ता ने रविवार को लिखे शिकायती पत्र में शिवगढ़ ग्राम पंचायत के प्रधान सूरज साहू के पत्र का जिक्र करते हुए आरोप लगाया है कि डीपीआरओ द्वारा दलित और पिछड़ा वर्ग के निर्वाचित ग्राम प्रधानों को जांच के नाम पर परेशान किया जाता है और धनउगाही किया जाता है इससे शासन की छवि भी धूमिल हो रही है । भाजपा के पूर्व सांसद ने डीपीआरओ की जांच कराकर कार्रवाई के लिए मांग किया है। प्रतापगढ़ से सांसद रहे संगम लाल गुप्ता ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा है और प्रभारी मंत्री से बात किया है। इस संबंध में डीपीआरओ अभिषेक शुक्ला ने कहा कि शिवगढ़ ग्राम पंचायत के प्रधान सूरज साहू को सरकारी जमीन के कब्जा करने के आरोप में दोषी पाया गया है और डीएम स्तर पर उन्हें सस्पेंड किया गया है। अन्य सभी आरोप मनगढंत और निराधार हैं।