हेलमेट पहनकर आए बदमाशों ने दो फ्लैटों को बनाया निशाना, 17 लाख रुपये के आभूषण व नकदी चोरी
नोएडा। जिले के बिसरख कोतवाली एरिया की पाम ओलंपिया सोसायटी में हेलमेट पहनकर आए बदमाशों ने टावर चार के दो फ्लैटों से 17 लाख की नकदी व जेवरात चोरी कर फरार हुए। घटना के समय दोनों परिवार घर से बाहर गए हुए थे। चोर बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल से अंदर आए थे,जिनको सुरक्षा गार्डों ने तक रोकने का प्रयास नहीं किया है। शुक्रवार को निवासियों के साथ ही दोनों फ्लैट मालिक कोतवाली पहुंचे है और मामले की शिकायत पुलिस से की है। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सोसायटी के टावर चार में चौथे फ्लोर पर अजीत शास्त्री परिवार के साथ रहते हैं। बृहस्पतिवार सुबह वे अपने परिवार के साथ बाहर गए हुए थे। उनके घर से 15 लाख रुपये का सामान गायब हुए। इसमें नगदी, जेवरात व कीमती सामान हैं। वहीं उसी टावर के 13वे फ्लोर पर एक फ्लैट में रहने वाले मोहित चौहान व उनकी पत्नी दोनों नौकरी करते है। घटना के समय दोनों लोग ऑफिस में थे। उनके फ्लैट में कमरे की अलमारी से करीब दो लाख रुपये का सामान पर गायब मिला है। साथ ही दूसरे कमरें का सारा सामान बिखरा पड़ा दिखाई दिया। घटना की जानकारी पास के फ्लैट में रह रहे निवासियों ने दी है। ऐसे में आकर तत्काल पुलिस को जानकारी दी है। आरोप है कि सोसायटी के मुख्य गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में दो मोटर साइकिल सवार आते व जाते हुए दिखाई दे रहे है। इन बाइक सवार बदमाशों को ना मुख्य गेट पर ना टावर की गेट पर किसी ने भी रोकने का प्रयास नहीं किया। उन्हें रोकने के लिए गार्डों ने जहमत नहीं उठाई। घटना को अंजाम देने के बाद वापस लौट रहे बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए और उनके हाथ में बैग भी दिखाई दिया।
कोट
बिसरख कोतवाली प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि सोसायटी के दोनों फ्लैटों में चोरी की सूचना मिली थी, जिस पर तत्काल टीम को भेजकर जांच की है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे को चेक किया है, जिसमें बदमाश दिखाई दे रहे है। मामले की जांच कर जल्द ही बदमाशों को दबोचा जाएगा।