भाजपा नेता पर डरा धमकाकर चालीस हजार हड़पने का आरोप
नोएडा।
जेवर के गांव दस्तमपुर के एक व्यक्ति ने बीजेपी के मंडल स्तरीय नेता पर महिला से गलत कमेंट करने पर समझौता कराने के नाम कर डरा धमकाकर चालीस हजार रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने रविवार को मामले की शिकायत विधायक व पुलिस से कर रुपये वापस दिलाने व नेता के खिलाफ कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।
दस्तमपुर निवासी राजू ने बताया कि उसके बेटे ने गांव की किसी महिला के फ़ोन पर गलत टिप्पणी कर दी थी। गांव के वरिष्ठ व मौजूदा लोगो के सामने उसके बेटे ने माफी मांग ली थी तथा दोनो पक्षो में फैसला हो गया था। लेकिन इसके बाद 11जुलाई को भाजपा के मंडल स्तरीय नेता ने उसके बेटे को फोन कर कोतवाली बुलाया और कहा कि किसी महिला ने तुम्हारे खिलाफ कोतवाली में शिकायत दी है। जेल जाने का भय दिखा डरा धमकाकर उसने पुलिस से फैसला कराने के नाम पर अस्सी हजार रुपये की मांग की। जिससे पीड़ित डर गया और मामले को खत्म करने के नाम पर चालीस हजार रुपये बीजेपी नेता को दे दिए। इसके बाद पीड़ित गांव पहुंचा और महिला से मुलाकात की, जहां उसे पता चला की महिला ने पुलिस में कोई शिकायत नही की है। पीड़ित ने इसकी शिकायत विधायक व पुलिस से की है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह का कहना है कि पुलिस आरोपो की जांच कर रही है।
असद फारुकी