गोंडा में डीएपी खाद के लिए मची मारामारी,किसानों की जुटी भीड़
किसान सुबह से ही अपने समिति पर लंबी कतार लगाकर डीएपी को पाने का इंतजार करते दिखाई पड़े
गोण्डा। इस समय जहाँ खेतों में बुआई चल रही है वहीं जिले में किसानों को डीएपी खाद की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। गेहूं व सरसों की बुआई समय पर ना हो पाने से किसानों में काफी आक्रोश व्याप्त देखा जा रहा है।
किसान डीएपी को लेकर इधर-उधर दुकानों पर चक्कर काटने को मजबूर हो रहे हैं। लंबे इंतजार के बाद डीएपी उपलब्ध होने पर सभी किसान सुबह से ही अपने समिति पर लंबी कतार लगाकर डीएपी को पाने का इंतजार करते दिखाई पड़े। तहसील कर्नलगंज के चचरी चौकी क्षेत्र अन्तर्गत साधन सहकारी समिति बिबियापुर गोसाईं पर सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गई,जहाँ किसान डीएपी पाने की आस में लंबी कतारें लगाकर खड़े रहे। इस दौरान लोगों में खूब धक्का-मुक्की भी होती रही। वहीं कुछ किसानों का कहना है कि वह सुबह से ही लाइन लगाकर डीएपी के लिए खड़े रहे। भारी भीड़ को देखते हुए स्थानीय पुलिस चौकी चचरी के उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को समझा-बुझाकर डीएपी खाद वितरित करवाई।