गोरखपुर रेलवे ने सात ट्रेनों का बदला रूट, यात्रा से पहले जरूर चेक करें लिस्ट
गोरखपुर रेलवे ने सात ट्रेनों का बदला रूट, यात्रा से पहले जरूर चेक करें लिस्ट
यात्रियों की सुविधा के लिए बाराबंकी पर रेलवे ने ब्लॉक लिया है। इसके चलते कुछ का रूट बदला गया है तो कुछ को शार्ट ओरिजिनेट किया गया है। यह जानकारी सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी है।
शार्ट टर्मिनेशन/ शार्ट ओरिजिनेशन
-दुर्ग से 11 जनवरी, 2024 को चलने वाली 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज-जंघई-वाराणसी-वाराणसी सिटी-नौतनवा के रास्ते चलाई जाएगी।
-नौतनवा से 13 जनवरी, 2024 को चलने वाली 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नौतनवा-वाराणसी सिटी-वाराणसी-जंघई-प्रयागराज जं. के रास्ते चलाई जाएगी।
-आसनसोल से 09 जनवरी, 2024 को चलने वाली 13509 आसनसोल-गोण्डा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-गोरखपुर-गोण्डा रास्ते चलाई जाएगी।
-गोण्डा से 10 जनवरी, 2024 को चलने वाली 13510 गोण्डा-आसनसोल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा-गोरखपुर-मऊ के रास्ते चलाई जाएगी।
-गोरखपुर से 10 जनवरी, 2024 को चलने वाली 12589 गोरखपुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-शाहगंज-जौनपुर-मड़ियाऊ-जंघई-फाफामऊ-प्रयागराज- कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलाई जाएगी।
-सिकन्दराबाद से 11 जनवरी, 2024 को चलने वाली 12590 सिकन्दराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-प्रयागराज-फाफामऊ-जंघई-मड़ियाऊ-जौनपुर-शाहगंज- गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
-गोरखपुर से 13 जनवरी, 2024 को चलने वाली 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-शाहगंज-जौनपुर-मड़ियाऊ-जंघई-फाफामऊ-प्रयागराज जं.-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी।
-गोरखपुर से 09 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15023 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-शाहगंज-जौनपुर-मड़ियाऊ-जंघई-फाफामऊ-प्रयागराज जं.-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलाई जाएगी।
-यशवंतपुर से 11 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15024 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-प्रयागराज जं-फाफामऊ-जंघई-मड़ियाऊ-जौनपुर-शाहगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
-गोरखपुर से 11 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15029 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-शाहगंज-जौनपुर-मड़ियाऊ-जंघई-फाफामऊ-प्रयागराज-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलाई जाएगी।
-गोरखपुर से 08, 09, 11, 12 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-शाहगंज-जौनपुर-मड़ियाऊ-जंघई-फाफामऊ-प्रयागराज-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी।
-पनवेल से 08, 09, 10, 12 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-प्रयागराज जं-फाफामऊ-जंघई-मड़ियाऊ -जौनपुर- शाहगंज -गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
-गोरखपुर से 10 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15067 गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-शाहगंज-जौनपुर-मड़ियाऊ-जंघई-फाफामऊ-प्रयागराज-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलाई जाएगी।
-बांद्रा से 12 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15068 बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-प्रयागराज जं-फाफामऊ-जंघई-मड़ियाऊ -जौनपुर- शाहगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी।बदले रूट से जाएंगी आधा दर्जन ट्रेनें
गोरखपुर रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता के लिए ब्लॉक लिया गया है। इसके चलते कुछ ट्रेनों का रूट बदला गया है।
मार्ग परिवर्तन
– अमृतसर से 10 जनवरी, 2024 को चलने वाली 12204 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग शाहजहांपुर-रोज़ा-आलमनगर-लखनऊ-बुढ़वल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग शाहजहांपुर-रोज़ा-सीतापुर सिटी-बुढ़वल के रास्ते चलायी जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी हरदोई एवं लखनऊ स्टेशनों पर नही रूकेगी तथा इस गाड़ी का शाहजहांपुर एवं बुढ़वल स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।
-सहरसा से 08 एवं 11 जनवरी, 2024 को चलने वाली 12203 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बुढ़वल-बाराबंकी-लखनऊ-आलमनगर-रोज़ा-शाहजहांपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर सिटी-रोज़ा-शाहजहांपुर के रास्ते चलाई जाएगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी लखनऊ एंव हरदोई स्टेशनों पर नही रूकेगी तथा इस गाड़ी का बुढ़वल एवं शाहजहांपुर स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।
-मुजफ्फरपुर से 08 से 11 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बुढ़वल-बाराबंकी-लखनऊ-आलमनगर-रोज़ा-शाहजहांपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर सिटी-रोज़ा-शाहजहांपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
-दरभंगा से 08 से 11 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोण्डा-बाराबंकी-मल्हौर-ऐशबाग-मानकनगर-कानपुर सेन्ट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-वाराणसी सिटी-वाराणसी-माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-लखनऊ-मानकनगर-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलाई जाएगी।
-नई दिल्ली से 08 से 11 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 12566 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-मानकनगर-ऐशबाग-मल्हौर-बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-मानकनगर-लखनऊ-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ-वाराणसी-वाराणसी सिटी़-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी।