खाना बनाते समय गैस सिलेंडर के रिसाव से फूस के घर में लगी आग लाखो का गृहस्थी का सामान जलकर राख
खाना बनाते समय गैस सिलेंडर के रिसाव से फूस के घर में लगी आग लाखो का गृहस्थी का सामान जलकर राख
गोण्डा।खाना बनाते समय गैस सिलेंडर के रेगुलेटर के रिसाव से फूस के घर मे लगी आग नगदी सहित गृहस्थी का सामान जलकर राख ग्रामीणो ने कडी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू परिजनो की माने तो लगभग ढाई लाख रूपए का नुकसान हुआ सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
थाना छपिया अन्तर्गत ग्राम पंचायत तालागंज ग्रान्ट के कोयरी पुरवा मे शुक्रवार की दोपहर लगभग बारह बजे अचानक फूस के घर मे खाना बनाते समय गैस सिलेंडर के रेगुलेटर से रिसाव के चलते चूलेहे में आग लगाते समय रेगुलेटर के पास से भी भभक कर जलने लगा जब-तक खाना बना रही महिला कुछ समझ पाती की फूस के घर धू-धू कर जलने लगा।घर के परिजन घर से बाहर निकल हल्ला गुहार लगाई।लोग पहुंचते की पूरा घर जलकर राख हो गया।ग्रामीणो के कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू मिल पाया है।
मकान मालिक राहुल गौतम ने तत्काल डायल 112 पुलिस को सूचित किया मौके पर पहुंची डायल पुलिस आग लगने के कारणो की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
पीडित परिवार राहुल गौतम ने बताया है खाना बनाते से गैस चूल्हे में आग लगते समय एका रेगुलेटर के पास गैस रिसाव के चलते आग पकड ली देखते भभक कर आग तेज हो गई।जिसके चलते घर मे रखे नगदी लगभग दस हजार रूपए व सोने व चांदी के घहने कपड़े अनाज सहित तमाम गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया है लगभग ढाई लाख रूपए का नुकसान हुआ है।गैस सिलेंडर का कनेक्शन राज कमल इंडियन गैस ऐजेंसी पटखौली मसकनवां-बाजार से लिया गया था।
सूचना पर पहुंचे ग्राम पंचायत प्रधान दिलीप कुमार वर्मा उर्फ रिंकू ने मनकापुर एसडीएम यशवन्त राव व तहसीलदार हल्का लेखपाल का फोन मिलाया लेकिन किसी का फोन उठ न सका प्रधान ने पीडितो को तत्काल खाने- पीने के समान मुहैया कराकर पीडितो को आश्वस्त किया है की तहसील से मिलने वाली सहायता एसडीएम से मिलकर जांच पड़ताल करा दिलायी जावेगी।