30 करोड़ खर्च करके लिंक मार्ग से जुड़ेंगे गांव शासन को भेजा गया कार्ययोजना
30 करोड़ खर्च करके लिंक मार्ग से जुड़ेंगे गांव शासन को भेजा गया कार्ययोजना
उप्र बस्ती जिले में गांव और पुरूवा को सड़क बनाकर लिंक मार्ग से आपस में जोड़ने की दिशा में पहल की गई है। प्रशासन ने ऐसे गांवों को चिह्नित करते हुए शासन को कार्ययोजना भेजी है। मंजूरी मिलने पर गांवों में सड़क निर्माण शुरू होगा। वर्ष 2011 के जनगणना के अनुसार जिन गांवों की आबादी 250 से अधिक है और यह गांव लिंक मार्ग, मुख्य मार्ग व आपस में गांवों को जोड़ा जायेगा। नव-निर्माण से संबंधित कार्ययोजना पीडब्ल्यूडी ने शासन को भेज दिया है। यह कार्य चालू वित्तीय साल 2023-24 में नाबार्ड वित्त पोषित आरआईडीएफ योजना के तहत होगा। इसमें जिले के पांचों विधानसभा में छह-छह करोड़ यानी 30 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस योजना में सीमा भी निर्धारित किया गया है कि एक किलोमीटर ही सड़क का निर्माण होगा। सड़क बन जाने से जो गांव अभी तक दूर एक-दूसरे गांव से नही जुड़े है वह जुड़ जायेगें। वहां रहने वाले लोगो को आने जाने में आसानी होगी। बजट के अनुसार प्रांतीय निर्माण खंड में 11 जबकि निर्माण खंड प्रथम में नौ सड़कों का निर्माण पहले चरण में किया जाना प्रस्तावित है। निर्माण खंड के एक्सईएन अशोक कुमार व प्रांतीय खंड के एक्सईएन केशव लाल का कहना है कि जिन गांवों में सड़क बनाकर आपस में जोड़ना है उसकी कार्ययोजना बनाकर भेज दी गई है