पूर्व प्रधान दंपती पर दर्ज हुआ गबन व मारपीट का मुकदमा
पूर्व प्रधान दंपती पर दर्ज हुआ गबन व मारपीट का मुकदमा
उप्र बस्ती जिले के एसीजेएम प्रथम न्यायालय के आदेश पर रूधौली पुलिस ने क्षेत्र के पड़री ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान व उनके पति के खिलाफ सरकारी धन के गबन सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।
पूर्व प्रधान की क्रियाकलापों को संदिग्ध देखते हुए पड़री निवासी अखंड प्रताप सिंह ने वर्ष 2019 में आईजीआरएस के माध्यम से ग्राम पंचायत में विकास कार्यों की जांच की मांग की थी। जांच के क्रम में जिला उद्यान अधिकारी के नेतृत्व में टीम गांव में पहुंची तथा शिकायतों की जांच कर ग्राम प्रधान कुसुम त्रिपाठी व सचिव सीमा सिंह भारद्वाज को चकमार्ग, पशु शेड समेत इत्यादि कार्यों को बिना कराए लाखों रुपये के गबन करने का दोषी करार देते हुए जांच आख्या उच्च अधिकारियों को भेजा था। जांच आख्या में दोषी करार दिए जाने के बावजूद प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई न होते देख गांव की कुसुम देवी ने मामले को लेकर न्यायालय की शरण ली। जिसके बाद न्यायालय के आदेश पर बुधवार को रुधौली पुलिस ने ग्राम पंचायत पड़री की पूर्व प्रधान कुसुम त्रिपाठी व उनके पति अरुण त्रिपाठी पर सरकारी धन का गबन, अभिलेखो में हेरफेर, एससीएसटी एक्ट समेत मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। एसएचओ रामकृष्ण मिश्र ने बताया कि मामले की तफतीश की जा रही है।