Basti News: लिटिल फ्लावर्स स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न, विजेता पुरस्कृत
Basti News: लिटिल फ्लावर्स स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न, विजेता पुरस्कृत
उप्र बस्ती जिले के लिटिल फ्लावर्स स्कूल मधुपुरम में सोमवार को बस्ती के वार्षिक खेल प्रतियोगिता का समापन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेडी डा.ओपी मिश्र, विशिष्ट अतिथि भूतपूर्व अंतरर्राष्ट्रीय खिलाड़ी राम शिरोमणि सिंह रहे। प्रतियोगिता में कई प्रकार के खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम दर्शको का मनमोह लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यअतिथि ने माँ सरस्वती एवं विद्यालय संस्थापिका मधुरानी सिंह के चित्र पर पुष्पार्चन, माल्यार्पण एवम् दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।
विद्यालय की छात्रो ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। विद्यालय के प्रबंधक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने मुख्यअतिथि को अंगवस्त्र एवं स्मृति पदक देकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि डा० ओम प्रकाश मिश्रा ने कहा कि लक्ष्य पाने का जुनून प्रत्येक परिस्थिति में बनाएं रखना चाहिए। हार कर जीतने में ही जीवन की सफलता है। स्कूल के मेधा छात्रों को देखकर उनकी काफी प्रशंसा किया।
प्रबंधक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने आये हुए अतिथियों का अभार व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों को खेल से होने वाले लाभ, सफलता, स्वास्थ्य,अनुशासन, समर्पण व लक्ष्म के प्रति एकाग्रता आदि विषयों पर विस्तारपूर्वक अपने विचार व्यक्त किए।
निर्देशिका अपर्णा सिंह ने छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि व्यक्तित्व के समग्र विकास के लिए शिक्षा के साथ खेल का भी बराबर का योगदान है। खेल से हमारे जीवन में त्याग, समर्पण, सहयोग, सहानुभूति, सामूहिकता, लक्ष्योन्मुखता व परिश्रम की भावना तथा सम्मान का भाव भरता है। देशकलाण, समाज कल्याण से बढ़कर विश्वकल्याण का भाव खेल ही सिखाता है।
प्रतियोगिता में गोला क्षेषण, तस्ततरी क्षेषण, बांधा दौड़, 100 मी० दौड़, 200 मी० दौड़, खो-खो, कबड्डी, क्रिकेट, कैरेम, शतरंज, रस्सा कसी आदि अनेक खेल में विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्या वंदना सिंह, सहित स्कूल के समस्त शिक्षक मौजूद रहे।