Basti News: लापरवाह थाना प्रभारी कार्रवाई को रहें तैयार : डीआईजी
Basti News: लापरवाह थाना प्रभारी कार्रवाई को रहें तैयार : डीआईजी
उप्र बस्ती जिले में पुलिस लाइन के सभागार में मंगलवार को क्राइम मीटिंग हुई। डीआईजी दिनेश कुमार पी व एसपी गोपालकृष्ण चौधरी ने सर्किल व थानेवार समीक्षा की। डीआईजी ने कहा कि जिले में आत्महत्या की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इस पर सभी को सतर्क रहकर रोकथाम का सार्थक प्रयास करना होगा। अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण के लिए के लिए किसी भी स्तर पर कोई भी लापरवाही व शिथिलता को गम्भीरता से लिया जाए। कार्य में लापरवाह थानाध्यक्षों को सचेत किया जाए।
डीआईजी ने कहा कि सभी थानाध्यक्ष सुनिश्चित करें कि उनके स्तर से घटनाओं की सूचना तत्काल सम्बन्धित अधिकारियों को दिया जाए। किसी भी प्रकार की सूचना को छिपाने अथवा दबाने का प्रयास नहीं किया जाए। महिला संबंधित अपराधों के मामलों को अनावश्यक रूप से लंबित न रखें। अक्षम अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।
आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। राजस्व संबंधी मामलों में पूर्ण विवरण अंकित किया जाए। सम्पत्ति सम्बन्धी विवादों को राजस्व टीम से समन्वय करके उनका निस्तारण कराया जाए।
डीआईजी ने कहा कि कई घटनाएं ऐसी घटित हुई हैं, जहां सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। अत ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत जनसहयोग से अधिक से अधिक कैमरे स्थापित कराने का सार्थक प्रयास किया जाए।
फेंक न्यूज और साइबर अपराध के खिलाफ अभियान में ‘डिजिटल वारियर’ के रूप में युवाओं और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की भागीदारी तय करें। यूपी-112 पर पुलिस अधीक्षक का पूर्ण नियंत्रण होना चाहिए। इसमें नियुक्त पुलिस कर्मियों की ड्यूटी स्थल पर उपलब्धता, अनुशासन एवं टर्नआउट पर एसपी विशेष ध्यान दें। आगामी त्योहारों को लेकर तैयारियों पर जरूरी दिशा-निर्देश दिया। कहा कि अच्छा कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को उत्साहवर्धन के लिए पुरस्कृत किया जाए। एएसपी ओमप्रकाश सिंह, सभी सर्किल के सीओ, थाना प्रभारी/ थानेदार, समस्त शाखा प्रभारी व अन्य मौजूद रहे।