नोएडा में साइबर ठगी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

नोएडा।
व्हाट्सएप ग्रुप पर जोड़कर इन्वेस्टमेंट के नाम पर पीड़ित से 26 लाख रुपये ठगी करने वाले चार साइबर अपराधियों को साइबर थाने की पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया। चारों के खिलाफ साइबर पोर्टल पर 14 शिकायतें मिली हैं। पुलिस इनके के पास से 7 मोबाइल 5 एटीएम कार्ड अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। इस मामले में पुलिस 6 लाख रुपये बैंक खातों में फ्रिज करा दी है।
साइबर क्राइम डीसीपी प्रीति यादव ने बताया कि 13 जनवरी को एक व्यक्ति ने शिकायत दी। पुलिस से पीड़ित ने बताया कि व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ लोग उसे इन्वेस्ट इन्वेस्टमेंट के नाम पर लाखों रुपए कमाने का झांसा दिया और फोन का एक्सेस हैक कर 26 लख रुपए की ठगी कर ली। इस मामले में पुलिस केस दर्ज कर आरोपी कुलदीप गिरी, शादाब हुसैन, साहिल, खुशी मौहम्मद पुत्र कमरूद्दीन को जलवायु विहार स्टेडियम रोड नोएडा से किया गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है
—-
सौरभ यादव