ईद और रामनवमी के पहले मालदा जिले के मोथबारी इलाके में जेहादियों का तांडव
कई दुकानों में तोड़फोड़, जाति समुदाय के साथ गाली गलौज, घर में दुबके लोग

– केंद्र से सुरक्षा की गुहार, डीजीपी से जांच कर कारवाई की मांग
अशोक झा, सिलीगुड़ी: बंगाल के मालदा जिले में साम्प्रदायिक हिंसा भड़क उठी है। यहाँ मुस्लिम भीड़ ने हाथों में हरे झंडे ले कर हंगामा किया है। भीड़ उत्तेजक नारेबाजी करते हुए हिन्दुओं के साथ पुलिस वालों के खिलाफ भी अभद्र भाषा का प्रयोग करती देखी जा सकती है।इस दौरान हमलावरों ने वाहनों को तोड़ डाला है और घरों को भी निशाना बनाया है। मुस्लिम भीड़ द्वारा किए जा रहे इस उपद्रव के आगे प्रशासन को भी लाचार हालत में देखा जा सकता है। इस हिंसा के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। घटना गुरुवार (27 मार्च 2025) की है। यह मामला मालदा जिले के मोथबारी इलाके का है। गुरुवार की शाम में यहाँ अचानक ही सड़कों पर मुस्लिम भीड़ दिखाई पड़ने लगी। इस्लामी वेशभूषा में हिंसक भीड़ के हाथों में हरे झड़े दिखने लगे। ये सड़कों पर उतर कर बवाल करने लगे। भीड़ नारा ए तकबीर और अल्लाह हु अकबर का नारा लगा रही थी। उसने रास्ते में मिले ऑटो व अन्य वाहनों पर हमला कर के उनको क्षतिगस्त कर डाला। काफी देर तक इस हिंसक भीड़ को रोकने के लिए कोई प्रशासनिक अधिकारी भी आता नहीं दिखा। घटना के वायरल हो रहे तमाम वीडियो में देखा जा सकता है कि हिंसक भीड़ हिन्दू दुकानदारों की तरफ बढ़ती दिख रही है। वो मार डालो-काट डालो जैसी उकसावे वाली बातें कर रहे हैं। इन वीडियो में अन्य मुस्लिमों को भी हिंसा में शामिल होने के लिए उकसाया जा रहा है। सामने एक बड़ी मस्जिद देखी जा सकती है जिसके आसपास लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है। इस भीड़ में भी नाबालिगों को आगे खड़ा किया गया था। इसी को सुरेश चव्हाणके जी ने अपने बिंदास बोल में फिलिस्तीनी मॉडल बताया था।सुवेंदु अधिकारी ने अपने पत्र में दावा किया है कि इस क्षेत्र में सनातनी हिंदुओं को खतरा बढ़ता जा रहा है और उनकी सुरक्षा के लिए तत्काल कदम उठाने की जरूरत है। एक दिन पहले भाजपा ने मालदा जिले के मोथाबारी में हिंदुओं पर हमले का आरोप लगाया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकांता मजूमदार ने एक वीडियो पोस्ट कर यह दावा किया। भाजपा सांसद द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में कुछ युवक धार्मिक झंडे लेकर मार्च करते नजर आ रहे हैं। इसके तुरंत बाद, वीडियो में सड़क के किनारे एक टूटी हुई दुकान दिखाई देती है।इसके बाद राज्य के विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी ने इस घटना के विरोध में आवाज उठाई है। उन्होंने एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ”तुष्टीकरण की चाह रखने वाली मुख्यमंत्री राज्य में हिंदुओं के अस्तित्व को खतरे में डाल रही हैं। मालदा जिले के मोथाबारी इलाके में हिंदुओं की दुकानों में चुन-चुनकर तोड़फोड़ और लूटपाट की गई है। देखिये कि कैसे जिहादी मुख्य सड़क पर कब्जा करने के बाद अंधाधुंध तरीके से कारों में तोड़फोड़ कर रहे हैं। ममता के इस पुलिसकर्मी को देखिए, जो जिहादियों के सामने ‘निधिराम सरदार’ की भूमिका में हाथ जोड़कर ऐसे खड़ा है, जैसे दया की भीख मांग रहा हो! तृणमूल सरकार अल्पसंख्यकों को खुश करते हुए धीरे-धीरे ग्रेटर बांग्लादेश के खाके को लागू करने की ओर बढ़ रही है। लेकिन मैंने अपने आप से यह भी वादा किया कि मैं इसका अंत देखने के बाद ही यहां से जाऊंगा। जिस तरह हमने हावड़ा, सेरामपुर, दालखोला, खिदिरपुर, रिशरा और मोमिनपुर के जिहादियों को कानूनी तरीकों से न्याय के कटघरे में खड़ा किया है, उसी तरह हम उन्हें सबक भी सिखाएंगे।”