ये ही ठइया मोतिया हैराईल चैती गायन व मूर्तिकार बद्री प्रसाद के संजीव मूर्ति निर्माण से सराबोर रही वरुणा संध्या

वाराणसी छावनी परिषद एवं दीपिका कल्चरल सोसायटी ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित साप्ताहिक मिल आयोजन कैंटोनमेंट के नेहरू पार्क में आयोजित की गई भारत पर्यटन वाराणसी पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से वरुणा संध्या मैं आज शहनाई वादक पंडित दुर्गा प्रसन्ना एवं जाकिर हुसैन की जुगलबंदी प्रस्तुति हुई राग बसंत तीन ताल में पहली प्रस्तुति की उसके बाद प्रसिद्ध मिर्जापुरी कजरी घेरी घेरी आई सावन की बदरिया प्रस्तुत किया एवं प्रसिद्ध चैती ये ही ठइया मोतिया हेराइल हो रामा अंत में आने वाले रामनवमी पर्व को समर्पित राम भजन राम आएंगे आएंगे राम आएंगे प्रस्तुत कर माहौल को राममय कर दिया दुकड़ पर सिद्ध ने साथ दिया साथ ही एक तरफ शहनाई वादन और दूसरी तरफ संगीत के बीच प्रख्यात मूर्तिकार बद्री प्रसाद प्रजापति के द्वारा नवरात्रि को ध्यान रखते हुए संजीव मिट्टी की माता दुर्गा की मूर्ति का निर्माण कर सभी को रोमांचित कर दिया सभी कलाप्रेमीयों ने तालियों से इन सभी कलाकारों का उत्साह वर्धन किया कलाकारों को प्रमाण पत्र दीपिका कल्चरल सोसायटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अजय गुप्ता ने प्रदान किया संचालन तनुज कुमार वर्मा ने एवं धन्यवाद ज्ञापन परिषद के अभियंता सचिन कुमार श्रीवास्तव ने ज्ञापित किया आयोजन में काशीराम कुशवाहा गाइड एसोसियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार सहित काफी संख्या में कला प्रेमी उपस्थित रहे