Basti News:लूट की घटना निकला फर्जी सूचना देने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार
Basti News:लूट की घटना निकला फर्जी सूचना देने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार

बस्ती ।पुलिस को झूठी लूट की सूचना देने वाले मामले में शनिवार को खुलासा हुआ। घटना में शामिल पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस लाइन सभागार में शनिवार को एएसपी ओपी सिंह और सीओ सिटी शांति भूषण तिवारी ने प्रेस वार्ता करके घटना का खुलास किया। बताया कि 28 मार्च को पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र स्थित पॉलीटेक्निक चौराहे के पास आढ़ती की दुकान के मालिक से असलहाधारी बदमाशों ने मुनीम को बंधक बना तीन लाख रुपये लूट की सूचना पुलिस को मिली थी। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके आधार पर बदमाशों की पहचान किया गया था। जिसके तलाश में पुलिस टीमें लगी थी। जांच में पाया कि गया कि बड़ेरिया बुजुर्ग निवासी पंकज कुमार शुक्ला की पॉलीटेक्निक चौराहे राधा ट्रेडर्स के नाम से फर्म हैं। यह फर्म धान, गेहूं, चावल और अन्य अनाज स्थानीय छोटे व्यापारियों से खरीद बिक्री करती है। शुक्रवार को दिन में 11 बजे दुकान पर बाइक से दो युवक आए और रितिक चौधरी से गेहूं का रेट पूछने लगे रितिक ने कहा कि मालिक नही है वही बतायेंगे। उधर दुकान मालिक पंकज शुक्ल को फोन कर दिया कि दो लोग आए कुछ संग्दिध लग रहे है। कुछ समय के बाद पंकज अपने सहयोगी विवेक शुक्ल, उमेश यादव और मनीष पटवा दुकान पर पहुंच गए। उन लोगो ने दोनो युवको से आईडी कार्ड मांगे, जिसको लेकर दोनो पक्षो में मारपीट हो गयी। मारपीट में दोनो युवक भागने लगे उसी दौरान एक का मोबाइल और हेलमेट छूट गया। दुकान के मालिक पंकज शुक्ला ने पुलिस को बताया कि दो युवक दुकान मे आकर मारपीट करके तीन लाख रूपये नगद लूट ले गए। जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर दिया। पुरानी बस्ती और रूधौली थाना पुलिस के साथ एसओजी टीम और स्वाट टीम की खुलासे के लिए लगायी गयी ,संयुक्त कार्यवाही में लूट की घटना झूठी निकली । जिसके आधार पर पुलिस ने लूट की झूठी सूचना देने वाले दो और घटना में शामिल तीनअभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें अनमोल चौधरी (20 वर्ष), पंकज शुक्ला (44 वर्ष), नरेंद्र चौधरी (35 वर्ष), रितिक चौधरी (21 वर्ष) और वसीम (35 वर्ष) शामिल हैं। पुलिस को यह बड़ी सफलता मिली। जब आरोपी नरेंद्र चौधरी से अवैध हथियार बरामद हुए। उसके पास से बिना लाइसेंस का एक कट्टा और कारतूस मिले। इसके अलावा एक लाइसेंसी पिस्टल, दो मैगजीन और 13 कारतूस भी बरामद किए गए। आरोपियों पर आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मौके से एक मोबाइल, एक हेल्मेट और एक पल्सर मोटरसाइकिल (UP51-BH9273) भी बरामद की है। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है
गिरफ्तार करने वाली टीम
एसओ पुरानी बस्ती महेश सिंह, रूधौली थाना प्रभारी विजय कुमार दूबे, एसओजी प्रभारी चंद्रकांत पांडेय, स्वाट टीम प्रभारी संतोष कुमार, सर्विलांस प्रभारी शशिकांत, उपनिरीक्षक आशुतोष कुमार, हे.का. राकेश यादव, का. रामभगत यादव, कृष्ण मोहन शामिल रहें।