छावनी थाना क्षेत्र के पचवस के निकट हुई दुर्घटना
छावनी थाना क्षेत्र के पचवस के निकट हुई दुर्घटना
उप्र बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र में कानपुर से बस्ती आ रही पिकअप को अज्ञात वाहन ने छावनी थाना क्षेत्र के पचवस के निकट टक्कर मार दिया। जिससे पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई घटना में पिकअप चालक घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस और एनएचएआई की टीम ने घायल विक्रमजोत सीएचसी में भर्ती कराया है।
कानपुर से सामान लादकर एक पिकअप सोमवार को बस्ती की ओर जा रही थी। सुबह करीब आठ बजे जैसे ही पिकअप छावनी थाना क्षेत्र के पचवस गांव के निकट पहुंची तभी किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दिया, जिससे पिकअप अनियंत्रित होकर डिवाईडर पलट गई। घटना में पिकअप चालक राम कुमार मिश्रा 60 निवासी कानपुर घायल हो गये। पिकअप चालक को इलाज के बाद भर्ती कराया जहां उसकी हालत सामान्य बताई गई है। छावनी के एसओ दुर्गेश पांडेय ने बताया कि घायल चालक को अस्पताल भेजा गया है। जहां वह पूरी तरह ठीक है।