अन्ना जानवर से टकराकर बाइक सवार हेडमास्टर की मौत

अन्ना जानवर से टकराकर बाइक सवार हेडमास्टर की मौत

तेरहवीं संस्कार में शामिल होने जा रहे थे मास्टर जी
“”””””””””””””””””””””””””””””””””””””””

बांदा। तेरहवीं संस्कार में शामिल होने जा रहे हेडमास्टर की बाइक अन्ना मवेशी से टकरा गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर उपचार के लिए कानपुर रेफर कर दिया। परिजन उन्हें लेकर कानपुर जा रहे थे। रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।
चिल्ला थाना क्षेत्र के पलरा गांव निवासी बालकृष्ण त्रिपाठी सहूरपुर गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात थे। वह सोमवार की शाम बाइक से गोधनी गांव के पूर्व प्रधान की मां की तेरहवीं संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। भुजौली गांव के पास बाइक के आगे अन्ना मवेशी आ गया। इससे तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर अन्ना मवेशी से टकरा गई। इससे मास्टर जी गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हालत में सुधार न होने पर परिजन उसे कानपुर लेकर जा रहे थे। रास्ते में दम तोड़ दिया।

Back to top button