Basti News: मेघालय राज्यपाल के सचिव के घर को चोरों ने खंगाला लाखों का माल उड़ाया

Basti News: मेघालय राज्यपाल के सचिव के घर को चोरों ने खंगाला लाखों का माल उड़ाया

उप्र बस्ती जिले के कलवारी थानाक्षेत्र के गाना गांव में शुक्रवार की रात चोरों ने मेघालय राज्य के गवर्नर के सचिव ब्रह्मदेव राम तिवारी के पैतृक घर को निशाना बनाया। आंगन का सरिया काटकर अंदर घुसे चोरों ने घर में रखे लाखों रुपये के जेवरात और दो लाख रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिया। शनिवार की सुबह जब सचिव के पिता शौच के लिए उठे तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने दूसरे कमरे में सो रहे छोटे बेटे वरुणदेव राम तिवारी को जगाया। इसके बाद सूचना कलवारी पुलिस को दी गई। थोड़ी देर में सीओ प्रदीप कुमार तिवारी, स्वॉट टीम प्रभारी उमाशंकर तिवारी के साथ फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। सीओ ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा।

गाना गांव निवासी ब्रह्मदेव राम तिवारी वर्तमान में मेघालय राज्य के गवर्नर के सचिव हैं। बताया जा रहा है कि शनिवार की रात उनके पैतृक घर पर पिता फूलचंद तिवारी और भाई वरुणदेव राम तिवारी कमरे में सो रहे थे। शनिवार की सुबह पिता की नजर एक कमरे के खुले दरवाजे पर पड़ी। अंदर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था। बड़ा बक्सा भी खुला मिला। आलमारी का लॉकर टूटा हुआ था। जेवरात के खाली डिब्बे कमरे में बिखरे पड़े थे। उन्होंने अपने बेटे वरुण देव को बुलाया और घर के अन्य कमरे को देखा तो सारा सामान सुरक्षित मिला। फूलचंद राम तिवारी ने बताया कि जिस कमरे को चोरों ने निशाना बनाया, वह उनकी पत्नी विंध्यवासिनी का कमरा है। वे दो दिन पहले एक मांगालिक कार्यक्रम में शामिल होने लखनऊ गई हैं। चोर आंगन की सरिया काटने के बाद साड़ी से लटककर घर में घुसे थे। उनके अनुसार सोने का चेन, हार, चार पीस चूड़ी, सोने की मुहर, दो सिक्के, कान का झाला, तीन जोड़ी पायल सहित दो लाख नकद कमरे से चोरी हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 50 वर्षों में ऐसी भीषण चोरी गांव में कभी नहीं हुई थी। घटना की सूचना पर सबसे पहले गायघाट चौकी प्रभारी पहुंचे। थोड़ी देर बाद सीओ व अन्य अफसरों संग पहुंची फोरेंसिक टीम ने जांच कर साक्ष्य जुटाए।

Back to top button