Basti News:सावित्री विद्या विहार इण्टर कॉलेज के वार्षिकोत्सव में सम्मानित किए गए मेधावी छात्र-छात्राएं
Basti News:सावित्री विद्या विहार इण्टर कॉलेज के वार्षिकोत्सव में सम्मानित किए गए मेधावी छात्र-छात्राएं

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत महारास कार्यक्रम में भगवान श्रीकृष्ण की आरती का कार्यक्रम सबसे भव्य और आकर्षक रहा। इसके अतिरिक्त की जो केसरी के लाल, अयि गिरि नन्दिनि, राधा कैसे न जले तथा राम आएंगे आदि गीतों पर नृत्य एवं संगीत का मनोहर कार्यक्रम आयोजित हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के पश्चात वार्षिक परीक्षा का परिणाम भी वितरित किया गया। जहाँ कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य जी द्वारा चाँदी का मेडल एवं द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। प्रदेश स्तर पर आयोजित होने वाली एकीकृत छात्रवृत्ति परी में सफलता प्राप्त करने वाले विद्यालय के 42 विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया। साथ ही सर्वाधिक उपस्थित,गणवेश-प्रतियोगिता, काव्यपाठ, श्लोक-वाचन,पहेली,चित्रकला, रंगोली तथा मेंहदी आदि प्रतियोगिताओं के पुरस्कार भी वितरित किए गये। माध्यमिक एवं उच्च-माध्यमिक कक्षा के विद्यार्थियों ने विज्ञान प्रदर्शनी लगायी जिसमें कई नये तकनीकी उपकरण दिखाए गये। 11वीं कक्षा के छात्र सुमित शर्मा द्वारा आविष्कृत रोबोटिक डिफेंस टैंक ने सबको विशेष आकर्षित किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक दिनेश चौधरी,सन्त कुमार चौधरी,ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी,मनीष शुक्ल, बिमल भट्ट राजेश चौधरी,सुतीक्ष्ण पाण्डेय आदि तथा बड़ी संख्या में अभिभावकगण उपस्थित रहे।