Santkabirnagarnews:थानाें पर फायर ब्रिगेड की व्यवस्था करे प्रशासन- प्रवीण चन्द्र पांडेय

Santkabirnagarnews:थानाें पर फायर ब्रिगेड की व्यवस्था करे प्रशासन- प्रवीण चन्द्र पांडेय

संतकबीरनगर। बढ़ रही आगज़नी की घटनाओं के कारण जनपदवासी चिंतित है। गेहूं की तैयार फसल आग की भेंट चढ़ रही है।उक्त बातें जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण चन्द्र पांडेय ने मंगलवार को सेमरियावा, दुधारा, गंगैचा, लोहरौली सहित क्षेत्र के दौरे के दौरान कहीं।उन्होंने कहा कि आग लगने की सूचना मिलने पर जनपद मुख्यालय से जब तक फायर ब्रिगेड पहुँचती है तब तक भारी नुक्सान हो चुका होता है। अकसर देखा गया है कि फायर ब्रिगेड के पहुँचने से पहले आग ग्रामीण बुझा चुके होते हैं। ऐसे में किसानों को भारी नुकसान से बचाने के लिए थाना मुख्यालयों पर फायर ब्रिगेड की व्यवस्था की जाय। इस अवसर पर सुनील पाण्डेय, अहमद जमाल अंसारी, मुहम्मद परवेज़ अख्तर, मोईन अंसारी, रियाज़ अहमद, मौलाना सेराज अहमद, अमित कुमार सिंह बिट्टू आदि मौजूद रहे।

Back to top button