एक कक्ष में दो टायलेट शीट लगाने के मामले में दो सचिव निलंबित ,पूर्व व वर्तमान प्रधान को नोटिस

एक कक्ष में दो टायलेट शीट लगाने के मामले में दो सचिव निलंबित ,पूर्व व वर्तमान प्रधान को नोटिस

उप्र बस्ती जिले के कुदरहा विकास खंड के गौरा धुन्धा ग्राम पंचायत के सामुदायिक शौचालय के एक ही कक्ष में दो टायलेट शीट लगाने के मामले में शुक्रवार को डीपीआरओ ने वर्तमान सचिव पूनम श्रीवास्तव व डीडीओ ने पूर्व सचिव नीरज कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। एमबी करने वाले जेई एमआई राजेश कुमार गुप्त के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए पत्र भेजा गया है। पूर्व और वर्तमान प्रधान को भी नोटिस जारी किया गया है।डीपीआरओ ने ग्राम सचिव पूनम श्रीवास्तव को पंचायत भवन व सामुदायिक शौचालय अधोमानक बनाने, अपने पति के खाते में मजदूरी के रुपये भेजने के आरोप में निलंबित किया है। इन पर पंचायत भवन की स्थापना के लिए लगने वाले उपकरणों को मानक के अनुरूप न खरीदने, हैंडपंप रीबोर में गड़बड़ी करने का भी आरोप है। इसी प्रकार डीडीओ अजीत श्रीवास्तव ने पूर्व सचिव नीरज कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए जांच शुरू कर दी है। पूर्व प्रधान को पंचायत भवन व सामुदायिक शौचालय के रुपये निकाल कर निर्माण न कराने तथा वर्तमान प्रधान को मरम्मत के नाम पर गड़बड़ी करने पर पंचायती राज अधिनियम की धारा 95 के तहत नोटिस दिया गया है। इसके तहत डीएम ने उनके वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार को छीनने की बात कही है।सामुदायिक शौचालय की हुई मरम्मत गौराधुंधा में बने सामुदायिक शौचालय की शुक्रवार को मरम्मत हुई। दो सीट वाले कमरे में दीवार बनाकर दो भागों में बांटा गया। दोनों कमरों में मानक के अनुसार सीट व दरवाजा लगाया गया। इन सीटों की फोटो वायरल होने को अधिकारियों ने संज्ञान में लेकर जांच कराई था। जांच में खामी मिलने पर कार्रवाई हुई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button