जबलपुर से मिली सूचना के भीटी बाजार में आरपीएफ ने पकड़ा रेल टिकट का कालाबाजारी

वाराणसी : रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है।
इसी क्रम में पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर रेलवे सुरक्षा बल/आईoटीo सेल से प्राप्त सूचना पर दिनांक 16 मई,2023 को रेलवे सुरक्षा बल/सी आई बी वाराणसी की टीम द्वारा भीटी बाजार के बड़ागांव में छापा मार रेलवे सुरक्षा बल ने साइबर कैफे की आड़ में टिकट बुकिंग के काला कारोबार करने वाले आरोपी को पकड़ा साइबर कैफे से संचालित रेल टिकटों की कालाबाजारी का भंडाफोड़ किया। साइबर कैफे संचालक पंकज कुमार पटेल को गिरफ्तार कर रु 77529.70 रुपया कीमत के कुल 31अदद रेलवे ई टिकट कैश समेत अपराध में प्रयुक्त – 02 लैपटॉप, 02 प्रिंटर,दो माउस,दो मोबाइल व अन्य उपकरण बरामद किया गया ।
रेलवे सुरक्षा बल इंस्पेक्टर अभय कुमार राय ने बताया कि आरोपित धारूपुर निवासी पंकज कुमार पटेल है। वह व्यक्तिगत ई-मेल आईडी का इस्तेमाल कर रेल टिकट निकालकर बेचता था । प्रति टिकट तीन से चार सौ रुपये लेता था। उसने खुद की 25 आईडी बना रखी थी। छापेमारी करने वाली रेलवे सुरक्षा बल की टीम में सब इंस्पेक्टर हरिश्चंद, सब इंस्पेक्टर गुलाम वारिश सिद्दीकी,कांस्टेबल – जनार्दन यादव, विनय निषाद, कमलेश पाण्डेय, विकास यादव, नरेंद्र देव सिंह शामिल थे ।
अभियुक्त के विरूद्ध रेसुब पोस्ट बनारस पर मु.अ.स. 131/23 U/S-143 RA S/V पंकज कुमार पटेल आदि दिनाँक 16.05.23 पंजीकृत किया गया । मामले की जांच उप निरीक्षक जे. पी.यादव , रेसुब पोस्ट बनारस द्वारा की जायेगी।

 

Back to top button