बाइक में फंसकर रोड पर घिसटती रही वृद्ध महिला अस्पताल पहुंचते मौत
बाइक में फंसकर रोड पर घिसटती रही वृद्ध महिला अस्पताल पहुंचते मौत
उप्र बस्ती जिले में बभनान-गौर मार्ग पर गुरुवार एक वृद्ध महिला मोटरसाइकिल में फंसकर सड़क पर घिसटकर बुरी तरह से घायल हो गई। आनन-फानन में उसे सीएचसी पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।गुरुवार की रात लगभग 10 बजे गौर थानाक्षेत्र के नगर पंचायत बभनान के लोहियानगर वार्ड निवासी प्रेमा देवी (70) अपने घर के सामने बभनान-गौर मार्ग पार कर रही थीं। इस बीच गौर की तरफ आ रही तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आ गई। बुजुर्ग महिला की साड़ी बाइक में फंस गई। घबराया बाइक सवार गाड़ी रोकने की बजाय रफ्तार तेज कर भागने लगा। प्रेमा देवी लगभग 100 मीटर तक सड़क पर घिसटती रही और गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में परिजनों ने वृद्धा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौर पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बाइक कब्जे में ले ली। चौकी प्रभारी बभनान धर्मेंद्र तिवारी ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रेमा देवी के बेटे की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच-पड़ताल की जा रही है। बाइक नंबर के आधार पर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।