सुपरटेक ईकोविलेज 2 बायर्स किए बिल्डर बुद्धि शुद्धि यज्ञ

-मोदी-योगी से किए घर दिलाने का अनुरोध हाथों में बैनर लेकर


नईदिल्ली। यूपी के शो-विंडो नोएडा में 2023 के पहले दिन सालों से घर के लिए लटके बायर्स ने एक यज्ञ किया। सुपरटेक ईकोविलेज-2 के खरीदारों ने बिल्डर के लिए बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया। यज्ञ में पहली आहूति कोरोना काल में पति को खोने के बाद मासूम बेटी के साथ संघर्ष कर रही परोमिता बनर्जी ने किया। इस यज्ञ में कई दर्जन महिला व पुरुषों ने आहूति देकर सरकार से प्रार्थना की घर दिलवाया जाए। एक तरफ लोग जब नए साल में जश्न में डूबे हैं दूसरे तरह यह बायर्स घर के लिए यज्ञ में हिस्सा लेते हुए कहा हमारे लिए नया साल उस दिन होगा जब छत मिल जाएगी।


सुपरटेक ईकोविलेज के होमबायर्स अपनी पीड़ा का बयान सोशल मीडिया पर लाइव करने के साथ इसको दूर करने की गुजारिश भी की। ग्रेटर नोएडा के एक मूर्ति चौक पर पिछले तीन सप्ताह से प्रोटेस्ट कर रहे घर खरीदारों ने इस यज्ञ में भाग लिया। पिछले दस साल से ईएमआई चुकाने के बाद घर से मरहूम खरीदारों से सरकार से अधूरे प्रोजेक्ट का कंसट्रक्शन पूरा कराने की मांग सरकार के साथ अथॉरिटी से भी की। सुप्रीमकोर्ट से आईआरपी नियुक्त होने के बाद नौ महीने होने पर भी अधूरे प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए कोई भी काम न होने से निराश व आक्रोशित हर बायर्स अपनी पीड़ा का अलग अलग दर्द दूर करने की इस यज्ञ में आहूति डालने का काम किया। इस यज्ञ में अमरदीप सिंह, अभिषेक कुमार, साईबल सेन गुप्ता, मीनाक्षी श्रीवास्तव, अभिलाषा पाठक, पंकज कुमार, श्रीकांत कुमार, शशि ज्योति, आशीष नरौली, राजीव प्रसाद, पीयूष गोयल, संदीप भोजे, राजीव सक्सेना, रंजीत गुप्ता, राज दीक्षित, पंकज गोयल,नितिन, प्रदीप यादव, सम्राट गंभीर, आशीष बाखुंडी, मनीष सिंघला, कौशल उपाध्याय सहित कई बायर्स ने इसमें हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button