यूपी के डीजी हेल्थ ने प्रयागराज के सेंचुरी ब्लड डोनर राजीव मिश्र के जीवनदान मिशन को सराहा

लखनऊ। यूपी के चिकित्सा महानिदेशक ने रक्तदान महादान के प्रति किया जागरूक। प्रयागराज के सेंचुरी ब्लड डोनर राजीव मिश्र को
महानिदेशक ने कहा आप युवाओ के हैं रोल मॉडल और प्रेणनाश्रोत

उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं के महानिदेशक डॉ बृजेश सिंह राठौड़ ने रक्तदान- महादान के प्रति समाज के युवाओं जागरूक करने का काम किया है. जिससे कि रक्त की कमी से किसी की जान ना जाए. यह प्रोग्राम चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं लखनऊ, उत्तर प्रदेश में किया गया. यह जागरूक कार्यकम ब्लू आर्गेनाइजेशन के द्वारा किया गया.
गौर तलब है कि ब्लू क्रॉस आर्गेनाइजेशन के सौजन्य से आए दिन रक्तदान का कार्यक्रम पूरे भारत में होता रहता है
चिकित्सा महानिदेशक डॉ बृजेश सिंह राठौड़ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में रक्तदान महादान की जागरूकता की काफी कमी है ऐसे में समाज के युवाओ को आगे आना चाहिए. ताकि खून की कमी से किसी की जान न जाए..
रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर डॉ राजीव मिश्रा को उन्होंने बधाई दी, कहां कि आप समाज और देश के लिए रोल मॉडल है साथ ही साथ आप युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं समाज के लोगों को सीखना चाहिए कि रक्तदान कैसे किया जाता है क्यों किया जाता है.
रक्तदान के क्षेत्र में महाशतक लगाकर डॉ राजीव 23 राज्यों मे जाकर 104 बार रक्तदान और इसके प्रति जागरूकता करके सैकड़ो लोगों की जान बचाने का पुनीत कार्य किया हैँ.
बता दे कि डॉक्टर राजीव ने मणिपुर की राजधानी इंफाल को लेकर अब तक 23 राज्यों में रक्तदान और रक्तदान के प्रति जागरूकता का बेहतरीन कार्य किया है साथ ही साथ 104 बार रक्तदान कर और अपने शरीर से 36 लीटर खून दान कर और 90 शिविर लगाकर सैकड़ो लोगों की जिंदगी बचाने का पुनीत और निस्वार्थ कार्य किया है.
डॉ राजीव का कहना है कि रक्तदान दुनिया का सबसे बड़ा दान है. इससे जिंदगी को बचाया जाता है. समाज के लोगों इस मुहिम मे शामिल होना चाहिए. ब्लू क्रॉस आर्गेनाइजेशन की तरफ से हमेशा रक्तदान शिविर लगता है लोग बढ़ चढ़कर रक्तदान करते है. क्यों कि रक्तदान लोगों को जीवन देता है.
रक्तदान महादान के मुहिम को लेकर डॉ राजीव मिश्रा ने अब तक कन्याकुमारी, तमिलनाडु,अरुणाचल प्रदेश,मध्यप्रदेश,बिहार,उत्तर प्रदेश, केरला,राजस्थान,गोवा,मणिपुर की राजधानी इंफाल,अरुणाचल प्रदेश,नागालैंड की राजधानी कोहिमा,जम्मू कश्मीर,छत्तीसगढ़,असम,मेघालय की राजधानी शिलांग,पंजाब,नई दिल्ली, महाराष्ट्र,हरियाणा,लेह लद्दाख और पड़ोसी देश नेपाल तक जाकर लगभग 78000 किलोमीटर की यात्रा कर रक्तदान और रक्तदान के प्रति युवाओं को जागरूक करने के का कार्य किया है.
रक्तदान महादान के क्षेत्र में अद्भुत कार्य करने वाले डॉ राजीव मिश्रा को 11 अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय पुरस्कार के साथ साथ राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री,सांसद,चिकित्सामंत्री, विधायक,स्वास्थ्य महानिदेशक उत्तर प्रदेश, कमीशनर, जिलाधिकारी, एडी हेल्थ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी के हाथो सम्मान मिल चुका हैं…

Back to top button