संपूर्ण समाधान दिवस में 11 अधिकारी गायब रहने पर एक दिन का वेतन काटने का आदेश
संपूर्ण समाधान दिवस में 11 अधिकारी गायब रहने पर एक दिन का वेतन काटने का आदेश
उप्र बस्ती जिले में संपूर्ण समाधान दिवस में शनिवार को केवल औपचारिकता पूरी की गई। क्योंकि डीएम अवकाश पर हैं, जबकि प्रभारी डीएम यानी सीडीओ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की टीम के साथ बैठक में रहे। इस स्थिति के चलते भानपुर में 11 अधिकारी समाधान दिवस में पहुंचे ही नहीं, इनके खिलाफ कार्रवाई की एसडीएम ने संस्तुति दी है। भानपुर एसडीएम गिरीश कुमार झा ने सभी का एक दिन का वेतन रोकने की सिफारिश करते हुए डीएम को पत्र भेजा है। संपूर्ण समाधान शुरू हुआ तो यहां एसीएमओ रामनगर व सल्टौआ गोपालपुर, सहायक अभियंता आरईएस भानपुर, एसडीओ पीडब्ल्यूडी, एसडीओ विद्युत भानपुर, सहायक अभियंता लघु सिंचाई भानपुर, चकबंदी अधिकारी भानपुर, सहायक विकास अधिकारी कृषि सल्टौआ, सहायक विकास अधिकारी सहकारी समितियां सल्टौआ गोपालपुर, सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण रामनगर व सल्टौआ पहुंचे ही नहीं थे। इनके एक दिन का वेतन काटने की संस्तुति एसडीएम ने की है।