RSS ने कहा मीडिया में अयोध्या में बनेगा RSS का नया मुख्यालय की खबर फर्जी और भ्रामक
नई दिल्ली। टीवी 9 एवं दैनिक भास्कर में प्रकाशित समाचार ‘अयोध्या में बनेगा RSS का नया मुख्यालय :संघ ने टाउनशिप में माँगी 100 एकड़ ज़मीन ‘पूर्णरूपेण भ्रामक ,असत्य एवं मनगढ़ंत समाचार है । अयोध्या में संघ का बड़ा कार्यालय “साकेत निलयम” पहले से ही बना हुआ है,संघ ने अयोध्या में ज़मीन प्राप्त करने हेतु किसी प्रकार का कोई प्रस्ताव कहीं नहीं प्रेषित किया है । यह बात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,अवध प्रान्त के प्रचार प्रमुख डा.अशोक दुबे ने एक बयान में कहा है।