चार बच्चों के पिता प्रेम प्रपंच में फंदे से लटक कर दी जान
चार बच्चों के पिता प्रेम प्रपंच में फंदे से लटक कर दी जान
उप्र बस्ती जिले के पैकोलिया थाना क्षेत्र के संथुआ गांव निवासी जितेंद्र कनौजिया पुत्र स्व. रामकुमार कनौजिया का शव घर के अंदर पंखे में बंधे दुपट्टे के फंदे से लटकता मिला। आनन-फानन में परिजनों ने फंदे को काटकर शव को नीचे उतारा। यह घटना क्षेत्र में तेजी से फैल गई। मृतक की मां चंद्रावती दहाड़े मार-मार कर चिल्ला रही थी कि गांव की एक महिला के प्रेम प्रपंच ने मेरे बेटे की जान ले ली। सूचना पर पहुंचे एसओ पैकोलिया योगेंद्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की पड़ताल की जा रही है।
सोमवार की देर रात झगड़ा होने पर डायल 112 पुलिस आई और दोनों पक्षों को समझा कर लौट गयी थी। मृतक की पत्नी संदीपा रोते हुए बेहोश हो जा रही थी। पुत्री अनुष्का , अंशु , गोल्डी, आरोही पिता की मौत से बेखबर गुमसुम थे। मृतक का छोटा भाई शशि कन्नौजिया दिल्ली में नौकरी करता है। शशि की पत्नी रानी व मृतक जितेंद्र की पत्नी संदीपा सगी बहन हैं। स्थानीय लोगों की सूचना पर पैकोलिया थानाध्यक्ष योगेंद्र कुमार व फोरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पहुंचे। सघन जांच-पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेज दिया।