बस्ती जिले में 11 फरवरी को 39 केंद्रो पर होगी समीक्षा अधिकारी चयन परीक्षा
बस्ती जिले में 11 फरवरी को 39 केंद्रो पर होगी समीक्षा अधिकारी चयन परीक्षा

उप्र बस्ती जिले में लोकसेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी चयन परीक्षा 11 फरवरी को होगी। इस परीक्षा को लेकर जिले में 39 कालेजों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। परीक्षा केन्द्रों की संस्तुति मिलने के बाद परीक्षा शांतिपूर्वक नकल विहीन कराने को तैयारियां तेज हो गयी है। कक्ष निरीक्षकों के साथ ही वाह्य कक्ष निरीक्षकों की तैनाती की जा रही है। डीआईओएस ने सभी कालेजों के प्रधानाचार्य को पत्र लिखकर व्यवस्थाएं पूरा करने का निर्देश दिया है। वहीं कक्ष निरीक्षकों का डाटा तैयार किया जा रहा है। डीआईओएस डॉ. जगदीश शुक्ला ने बताया कि लोक सेवा आयोग से होने वाली समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी के लिए जिले में 39 कालेजों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा 11 फरवरी को दो पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होगी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर ढाई बजे से होगी। डीआईओएस ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्वक नकल विहीन कराने के लिए 50 प्रतिशत कक्ष निरीक्षक कालेज के होंगे जबकि 50 प्रतिशत कक्ष निरीक्षक वाह्य होंगे। डीआईओएस ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्वक नकल विहीन कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षा होगी। स्टेटिक मजिस्ट्रेट, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे। साथ केंद्रो के सुरक्षा के लिए पुलिस फोर्स तैनात किए जायेंगे। परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थी परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले पहुंचना होगा।