बीएसएफ की फायरिंग में 1 बांग्लादेशी तस्कर की मौत, एक घायल

अशोक झा,

सिलीगुड़ी: भारत बांग्लादेश सीमा पर तस्करों के बीच मुठभेड़ में एक तस्कर मारा गया और एक तस्कर घायल हो गया। घायल तस्कर बांग्लादेश के ठाकुरगांव जिले के गेरवाडांगी इलाके में है। बांग्लादेशी तस्कर का नाम जहीरुल इस्लाम है।बीएसएफ सूत्रों के अनुसार, सोमवार की सुबह कुछ बांग्लादेशी गोलपोखर के भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र नारगांव बीओपी में फेंसिडिल की तस्करी कर रहे थे। मृतक बांग्लादेशी पशु तस्कर की पहचान रजमी शेख पुत्र कालू शेख के रूप में हुई है। वह जिला चपाईनवाबगंज, बांग्लादेश का रहने वाला था। वही दूसरी ओर भारत-बांग्लादेश सीमा पर पशु तस्करों ने बीएसएफ के जवानों पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। जवानों ने आत्मरक्षा के लिए जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बांग्लादेशी पशु तस्कर को ढेर हो गया। घटना पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के दक्षिण बंगाल सीमांत के अंतर्गत सीमा चौकी आर के वाधवा की है जहां पर 159 वीं वाहिनी तैनात है। दक्षिण बंगाल सीमांत के बीएसएफ के अधिकारीयों से मिली जानकारी अनुसार, सीमा चौकी आर के वाधवा के जवान रविवार रात को बिना तारबंदी वाले इलाके में ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान बार्डर रोड पर सात-आठ पशुओं के साथ 10 से 12 लोगों की संदिग्ध गतिविधि देखी। जवान ने तुरंत साथ वाले संतरी को सतर्क किया। फिर जवान तस्करों को चुनौती दी। तस्करों ने जवान को घेर लिया और तेजधार हथियार दाह और तलवारों से हमला कर दिया। खतरे को भांपते हुए आत्म रक्षा के लिए जवान ने तस्करों की दिशा में दो राउंड फायर किया। इस पर तस्कर घबरा गए और कोहरे का फायदा उठाकर बांग्लादेश की ओर भाग गए। इस बीच पेट्रोलिंग ड्यूटी कर रहे एसीपी कमांडर मौके पर पहुंचे और दोनों तरफ के इलाके की गहनता से तलाशी ली। घटनास्थल से दो पशु जब्त किए गए और एक अज्ञात बदमाश (जो बांग्लादेशी प्रतीत होता है) की घटनास्थल घायलावस्था में मिला। इलाज के लिए ले जाते समय उसने रस्ते में दम तोड़ दिया। सूत्रों के मुताबिक, मृतक बांग्लादेशी पशु तस्कर की पहचान रजमी शेख पुत्र कालू शेख के रूप में हुई है। वह जिला चपाईनवाबगंज, बांग्लादेश का रहने वाला था। उसका घर घटना स्थल से करीब आठ किलोमीटर बांग्लादेश के अंदर है। उल्लेखनीय है कि सीमा सुरक्षा बल के जवानो पर ये जानलेवा हमला करने की यह कोई पहली घटना नहीं है। सीमा सुरक्षा बल, बांग्लादेशी तस्कर/उपद्रवियों द्वारा पशु तस्करी के संबंध में बांग्लादेश के बॉर्डर गार्ड को बार-बार विरोध पत्र देने के बावजूद, बांग्लादेशी तस्कर/बदमाश अवैध रूप से पशु तस्करी कर रहे हैं। वे सीमा की पर बीएसएफ जवानों पर जानलेवा हमला करते रहते हैं। इस वर्ष भी बांग्लादेशी पशु तस्करों द्वारा बीएसएफ पर जानलेवा हमले के कई मामले सामने आए हैं। ऐसे ही एक हमले में एक जवान अपनी बांह लगभग खो चुका है और अन्य जवान ने अपनी आंख खो दी। इसके अलावा कई अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो चुकें है।

Check Also
Close
Back to top button