शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही करने पर 14 अधिकारियों का रूका वेतन
शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही करने पर 14 अधिकारियों का रूका वेतन
उप्र बस्ती जिले में आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही और गुणवत्ताहीन रिपोर्ट देने के कारण जिले को मिला खराब रैंकिंग। डीएम प्रियंका निरंजन ने समीक्षा बैठक के दौरान इन सभी लापरवाह 14 अधिकारियों का फरवरी माह का वेतन अगले आदेश तक रोक दिया है। आदेश दिया है कि 28 फरवरी तक डिफाल्टर होने वाली शिकायतों का निस्तारण 24 फरवरी तक करना सुनिश्चित करें।
डीएम कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला वन अधिकारी, उपनिदेशक कृषि, चकबंदी अधिकारी, गन्ना अधिकारी, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड पीडब्ल्यूडी, अधिशासी अभियंता विद्युत खण्ड-1 तथा हर्रैया, खंड विकास अधिकारी कप्तानगंज, बहादुरपुर एवं साऊघाट, एमओआईसी हर्रैया एवं रुधौली तथा थानाध्यक्ष कोतवाली का वेतन रोका गया है। डीएम ने इन सभी को आईजीआरएस प्रकरणों के निस्तारण में गुणवत्तापूर्ण सुधार करने की हिदायत दी है