कंपनीबाग से नये अमहट पुल तक बनेगा फोरलेन सड़क पर अतिक्रमण हटाने का चलेगा अभियान

कंपनीबाग से नये अमहट पुल तक बनेगा फोरलेन सड़क पर अतिक्रमण हटाने का चलेगा अभियान

उप्र बस्ती जिले मुख्यालय में शहर के कंपनीबाग चौरहे से लेकर नये अमहट पुल तक साढ़े तीन करोड़ की लागत से सड़क को चौड़ा कर फोरलेन बनाया जाएगा। बीडीए ने क्षेत्र निर्धारित कर कार्ययोजना तय कर ली है। निर्माण के प्रथम फेज में कंपनीबाग से वाया शात्रीचौक अमहट तक प्रस्तावित फोरलेन की जद में आने वाले प्रेसक्लब भवन व दो सौ से अधिक स्थायी व अस्थायी दुकानों पर ध्वस्तीकरण की तलवार लटक गई है। बीडीए का कहना है कि कंपनीबाग से अमहट तक की सड़क का चौड़ीकरण किया जाना है। इसकी जद में मंदिर, मकान, दुकान व दफ्तर आ रहे हैं। इन्हें नोटिस दी जाएगी। कंपनीबाग-कचहरी के बीच कारोबारियों में हड़कंप मचा है। बीडीए सचिव कमलेश बाजपेयी ने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था सही करने के लिए बाधक बन रहे सड़क पर अतिक्रमण को हटाने का अभियान अमहट से कंपनीबाग तक चलाया जायेगा। सड़क से सटे मकान व दुकान होने से यह सड़क अपेक्षाकृत बहुत संकरी है। फोरलेन निर्माण शुरू होने से पहले सभी को नोटिस दी जाएगी। फिर भी अतिक्रमण नहीं हटा तो उन्हें खाली करने का समय दिया जाएगा और अंत में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button