कार की ठोकर से बाइक सवार महिला की मौत
कार की ठोकर से बाइक सवार महिला की मौत
उप्र बस्ती जिले में रामजानकी मार्ग पर दुबौलिया थाने के नंद नगर चौराहे के पास शुक्रवार को बेकाबू कार ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे बाइक पर सवार महिला को गंभीर चोट आई। आनन-फानन में घायल महिला को जिला अस्पताल भेजा गया। यहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। दुबौलिया थाना क्षेत्र के खुशहालगंज निवासी सिराज अहमद की पत्नी सालिया खातुन (40) शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे अपने मायके पैकोलिया थाना क्षेत्र के पुरैना खास गांव से अपने बेटे मोहम्मद अदनान के साथ बाइक से अंबेडकर नगर जनपद के किछौछा शरीफ दरगाह जा रही थीं। रामजानकी मार्ग नंदनगर चौराहे के पास पीछे से एक अज्ञात कार ने ठोकर मार दिया। जिससे सालिया खातून बाइक से गिर गईं और उनके सिर में गंभीर चोट आई। स्थानीय लोगों की सूचना पर करीब डेढ़ घंटे बाद पहुंची एंबुलेंस से उन्हें सीएचसी बहादुरपुर ले गए ,जहां पर चिकित्सक ने महिला की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।