नोएडा कर रहा यूपी की देश में ऊंची नाक

नोएडा। योगी सरकार 2.0 का एक साल पूर्ण होने पर शनिवार को इंदिरा गांधी कला केंद्र में प्रदेश सरकार की तरफ से छह साल पर किए गए विकास कार्यों से लेकर कानून-व्यवस्था को सुधारने को लेकर किए कामों पर आधारित एक पुस्तिका और पोस्टर का विमोचन किया गया। इसका विमोचन जिले के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह के साथ सांसद डॉक्टर महेश शर्मा, नोएडा विधायक पंकज सिंह, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, दादरी विधायक तेजपाल नागर, शिक्षक एमएलसी श्रीश चंद्र शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी के साथ पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने किया।
योगी सरकार 2.0 का 1 वर्ष पूर्ण होने पर शनिवार को आयोजित समारोह में सबसे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लखनऊ में आयोजित प्रेसवार्ता का सीधा प्रसारण दिखाया गया। उसके बाद जिले के प्रभाारी मंत्री बृजेश सिंह ने योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरे होने पर जिले से जुड़ी उपब्ल्धियां गिनाने के साथ कहा कि गौतमबुद्ध प्रदेश में विकास की हर कसौटी पर अव्वल आने की बात कहते हुए कहा कि नोएडा कर रही यूपी की देश में ऊंची नाक। उन्होंने निवेश महाकुंभ में प्रदेश में सबसे ज्यादा निवेश गौतमबुद्धनगर जिले में होने जा रहा है। जिले में 9000 करोड़ रुपये का एमओयू निवेश का हुआ है, जो प्रदेश में होने जा रहे कुल निवेश का 26.5% है। नोएडा में एशिया का सबसे बड़े एयरपोर्ट के निर्माण का काम तेजी से चल रहा है, इस साल के अंत तक ट्रायल उड़ान चालू होने की संभावना है। नोएडा में बन रही यूपी की फिल्म सिटी को लेकर बालीवुड ही नहीं हॉलीवुड भी आकर्षित हो रहा है। फिल्मजगत के नामचीन लोग लगातार मुख्यमंत्री से मिल रहे हैं। भारत में पहली बार मोटोजीपी रेस सिंतंबर में नोएडा में होने जा रहा है। नोएडा में दुनियाभर के उद्यमियों का झुकाव तेजी से बढ़ रहा है। देश में सबसे ज्यादा स्मार्ट फोन का निर्माण इस समय नोएडा में ही हो रहा है। डेटा पार्क बनने से लेकर जो नोएडा में विकास का उत्सव रोज दिखाई दे रहा है।

घर खरीदारों के मसले पर कन्नी काटे मंत्री
यूपी के शो-विंडो में एक छत की चाहत में लाखों रुपये देने के बाद सालों से ठगे महसूस कर रहे कितने घर खरीदारों को एक साल में घर दिलाने का काम हुआ? इस सवाल के जवाब में जिले के प्रभारी मंत्री सीधा जवाब कन्नी काटने लगे। बोले यूपी रेरा का गठन करने के साथ तीनों प्राधिकरण लगातार इसकी समीक्षा कर रहे हैं। घर खरीदारों के मेहनत की कमाई किसी भी कीमत पर प्रदेश सरकार डूबने नहीं देगी।

तीनों प्राधिकरण में बढ़ेगा आपसी सामंजस्य
गौतमबुद्धनगर जिले में नोएडा अथॉरिटी, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी, यमुना अथॉरिटी के बीच आपसी सामंजस्य न होने के कारण कई गांवों का विकास ठीक से न हो पाने सहित कई बिंदुओं की तरफ जब जिले के प्रभारी मंत्री का मीडिया ने ध्यान खींचा तो उन्होंने कहा कि इस कमी को दूर किया जाएगा। जिला कार्ययोजना की बैठक में इस पर चर्चा होने के साथ जिस भी इलाके में यह समस्या उसको दूर करने का काम त्वरित गति से किया जाएगा।

Back to top button