सड़क हादसे में जीजा साले समेत तीन लोगों की मौत

सड़क हादसे में जीजा साले समेत तीन लोगों की मौत

बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र में सीएचसी बनरहा के पास सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसे में जीजा-साले समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि किशोरी समेत दो अन्य घायल हो गए। जानकारी के अनुसार दो बाइक की आमने सामने के भिड़ंत के बाद बाइक पर सवार जीजा-साले व एक अन्य सड़क पर गिर पड़े। तभी एक ट्रेलर ने उन्हें कुचल दिया।गोरखपुर के हरपुर बुदहट थानांतर्गत समुदा सोनबरसा गांव निवासी झिन्नू (40) पुत्र नंदा की बेटी खुशबू (16) बस्ती के कलवारी थानांतर्गत मुरादपुर गांव में मौसी के घर आई थी। झिन्नू अपने साले सुरेन्द्र (35) पुत्र केदन निवासी हकीमपुर थाना धनघटा संतकबीरनगर के साथ बेटी को ले जाने बाइक से बस्ती आए थे। सोमवार को तीनों दोनों बाइक से गोरखपुर की तरफ लौट रहे थे। गायघाट नगर पंचायत में सीएचसी बनरहा के पास सामने से आ रही दूसरी बाइक से उनकी टक्कर हो गई। इस बाइक पर राजेश (32) पुत्र हरिलाल, बजरंगी (36) पुत्र मिट्ठी निवासी गुलरिया छपरा थाना धनघटा संतकबीरनगर और परशुराम निवासी धरौरा थाना नगर बस्ती सवार थे। बाइकों की भिड़ंत के बाद सभी छह लोग सड़क पर गिर पड़े। इनमें से झिन्नू, सुरेन्द्र और राजेश कुमार उधर से गुजर रहे ट्रेलर की चपेट में आ गए,जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई

Back to top button