जिन बीहड़ में डाकुओं की गोलियां गूंजती थी अब स्मार्ट स्कूल
औरैया की जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने पूर्व
माध्यमिक विद्यालय बीझलपुर में खनिज फाउंडेशन न्यास के मद से कराए जाने वाले विकास कार्यों के तहत बीहड़ क्षेत्र के बच्चों को संवारने के लिए खनन विभाग के राजस्व से 38 लाख 68 हजार रुपए की लागत से 20 परिषदीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लास बनाए जाने के लिए शिलान्यास करते हुए कहा कि आधुनिक शिक्षा के दौर में संसाधन न होने की वजह से वीहड़ पट्टी के गांव के बच्चों में शिक्षा हाईटेक नहीं हो पा रही थी इन स्मार्ट क्लासों के जरिए वीहड़ के बच्चे भी कंपोजिट विद्यालयों के बच्चों से पीछे नहीं रहेंगे इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों को रटने की आदत से दूर कर कॉन्सेप्ट समझकर तैयारी करवा कर शिक्षा को आसान बनाना है। स्मार्ट क्लास में पढ़ाने के लिए शिक्षकों को भी विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिलान्यास के दौरान ग्रामीणों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि पहले यहां डाकुओं की धमक और गोलियों की गूंज सुनाई देती थी समय के साथ यहां के परिवेश में अंतर आया है उसी के तहत आज बच्चे स्कूल जा रहे हैं और आगे चलकर वीहड़ के स्कूलों में स्मार्ट क्लास की कक्षाओं की गूंज उनके बच्चों के शैक्षिक स्तर में सुधार करेगी जिससे जनपद और प्रदेश का नाम रोशन होगा।
कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी ( वि०/रा०) महेंद्र पाल सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा० सुनील कुमार वर्मा, राज्यसभा सांसद गीता शाक्य के प्रतिनिधि ऋषि पांडेय ने कहा कि यह कार्य जनपद के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उक्त अवसर पर उप जिलाधिकारी अजीतमल रामौतार वर्मा,बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी आशुतोष सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी गण व बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।