सूखे के कारण खराब हो गई 40 प्रतिशत धान की फसल-डीएम प्रियंका निरंजन
सूखे के कारण खराब हो गई 40 प्रतिशत धान की फसल-डीएम प्रियंका निरंजन
उप्र बस्ती जिले में कृषि उत्पादन आयुक्त व अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बृहस्पतिवार देर शाम सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक जिले में सूखे की स्थिति के बारे में चर्चा किया। उन्होंने वैकल्पिक फसल तोरिया, सरसों, रागी की खेती कराने का निर्देश दिया।
बीज के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया। वे संतकबीरनगर व सिद्धार्थनगर में सूखे का जायजा लेने के बाद सर्किट हाउस पहुंचे थे। मंडलायुक्त गोविंद राजू एनएस ने अवगत कराया कि मंडल में करीब 12 लाख किसान हैं और तोरिया का तह 3,800 पैकेट प्राप्त हुई है जो अपर्याप्त है। डीएम प्रियंका निरंजन बताया कि करीब 40 प्रतिशत से अधिक धान की फसलें सूखे के कारण खराब हो गई हैं। उन्होंने अपर मुख्य सचिव को अवगत कराया कि समूह की सखियों व किसानों को कृषि विज्ञान केंद्र से जोड़कर सब्जी एवं फल उत्पादन के लिए प्रेरित किया जा रहा है। बैठक में सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, केवीके निदेशक प्रो. एसएन सिंह, जेडी कृषि अविनाश चंद्र तिवारी, जेडी उद्यान अतुल कुमार सिंह, डीडी उद्यान पंकज शुक्ला आदि मौजूद रहे।