लखीमपुर में एक किसान को निवाला बनाए जाने के बाद बाघ की दहशत कम करने को वन विभाग लगाया 18 कैमरे

यूपी के लखीमपुर जिले में किसानों के बीच बाघ की दहशत फैली है। बाघ के डर से किसान खेत की तरफ जाने में डर रहे हैं। दहशत को देखकर ग्रामीणों की मांग पर सुरक्षा को लेकर वन विभाग ने 18 कैमरे लगा दिए हैं।

जिले के ग्राम बाबा पुरवा निवासी प्रीतम सिंह 40 पुत्र जोरा सिंह को बाघ द्वारा निवाला बनाए जाने के बाद ग्रामीणों के रोष को देखते हुए सुरक्षा को लेकर वन विभाग ने 18 कैमरे लगाए हैं ।घटना के बाद वन विभाग के तमाम अधिकारी ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे हैं ।आज से किसानों में अपनी फसल को लेकर काफी दहशत पैदा हो गई है। किसानों ने कहा सुरक्षा में कोताही के चलते ही बाघ ने 3 दिन बाद अंजाम दिया है।
जनपद बहराइच कर्तनिया वन रेंज के रेंजर रमेश चौहान  क्षेत्रीय वन अधिकारी रामकुमार वरिष्ठ परियोजना अधिकारी दबीर हसन वन दरोगा पुष्कर सिंह जगमोहन मिश्रा मयंक पांडे बाघ मित्र सुखविंदर सिंह मनजीत सिंह सहित तमाम ग्रामीणों के साथ नाव द्वारा मुहाना नदी पार होकर अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और सुरक्षा को लेकर 18 कैमरे जंगल सहित कृषि क्षेत्र में लगाने का दावा किया है ।रेंजर बलवंत बहादुर सिंह ने बताया वन विभाग की टीम हमेशा निगाह बानी में है ।कैमरा से बाकी लोकेशन मिलेगी  ।लोगों को खेतो में काम करते जाते समय सतर्क रहना चाहिए और संवेदनशील क्षेत्रों में समूह के साथ जाना चाहिए।

Back to top button