फरीदाबाद में स्कूली बच्चों को लेकर जा रही बस में लगी आग, बच्चे सही सलामत निकाले गए स्कूल बैग जलने से रोते दिखे बच्चें
हरियाणा के फरीदाबाद जिले के पलवल इलाके में स्कूली बच्चों को ले जा रही निजी बस में आग लग गई। यह आग तब लगी जब स्कूल के लिए स्टूडेंट्स ले कर जा रही बस। इस बस में 25 बच्चे सवार थे। बस के चालक और सहायक के साथ आसपास के लोगों ने जान पर खेलकर स्कूली बच्चों को बचाने का काम किया। स्कूली बच्चों को सुरक्षित समय रहते निकाल लिया गया। कुछ बच्चों के स्कूल बैग जल गए। स्कूल बैग जल जाने के बच्चों को रोते देखकर तमाम लोग उनके आंसू पोछते नजर आए। बस को अभिभावकों ने अपने स्तर पर हायर किया हुआ था