आग से 43 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख
आग से 43 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख
उप्र बस्ती जिले के हर्रैया, वाल्टरगंज व सोनहा थाना क्षेत्र में अज्ञात कारणों से गेहूं की फसल में लगी आग करीब 43 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों की मदद से फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया। राजस्व विभाग की टीम ने क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट तैयार की।
वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के पचानू गांव के उत्तर तरफ सीवान में मंगलवार को दिन में करीब साढ़े दस बजे अचानक आग भड़क गई। जिसमें गांव निवासी किसान स्कंद शुक्ल के खेत में लगी आग से 8 बीघा गेहूं, मो. रफीक, रोहित प्रसाद, नेबुलाल, मो. हकीक, मकसूद अहमद, शब्बीर, सादरुन निशा, बरकत अली, इंद्रप्रसाद, अनिल कुमार, रमजान, मो. अली, तरबुन्निशा समेत अन्य की 30 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। वही हर्रैया थाना क्षेत्र के भदावल गांव में मंगलवार को दिन में लगी आग ने कहर बरपाया। फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया। आग लगने से गांव निवासी घिराऊ सिंह का तीन बीघा गेंहू, गन्ना की फसल, पप्पू सिंह का दो बीघा गेहूं, फसल, अंग्रेज सिंह का दो बीघा, गोभिया निवासी राजेन्द्र सिंह का ढाई बीघा गेहूं जलकर राख हो गया।