संत कबीर पब्लिक स्कूल में यातायात जागरूकता कार्यक्रम

संतकबीरनगर।  संत कबीर पब्लिक स्कूल इंडस्ट्रियल एरिया में यातायात जागरूकता का कार्यक्रम हुआ। यातायात मां के तहत बच्चों ने पेंटिंग प्रतियोगिता किया जिसमें यातायात प्रभारी परमहंस ने सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं के रोकथाम करने, लोगों को यातायात के नियमों के बारे में जागरूक करने, दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठने, बिना नंबर प्लेट वहां न चलने, नशे की हालत में गाड़ी न चलने, वहां को ओवर स्पीड में ना चलने की अपील कीl है प्रबंधक सूर्यभान सिंह से नेता ने कहा कि यातायात नियमों को सभी को पालन करना चाहिए आजकल ज्यादातर दुर्घटनाएं यातायात के पहले न करने की वजह से होती हैl इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एलिस्का ,द्वितीय स्थान सुमन और तृतीय स्थान सोनम ने प्राप्त करके विद्यालय का गौरव बढ़ाया है इस मौके पर शिक्षक जनार्दन चौरसिया नितिन चौधरी लोकेश पांडे शिक्षिकाएं जानवी श्रीवास्तव कविता विश्वकर्म आस्था शर्मा मुस्कान पोद्दार माला यादव श्वेता यादव प्रिया वर्मा उपस्थित रहे

Back to top button