दहेज में भैंस नहीं दी तो बहू को पीटकर घर से निकाला, मुकदमा दर्ज
बुन्देलखंड मे भैंस,बहू से ज्यादा कीमती मानी जाती है। यहां के एक गांव मे ससुरालियों ने अपनी बहू को सिर्फ इसलिये पीटकर घर से निकाल दिया ! क्योंकि बहू अपने साथ दहेज मे भैंस नहीं लाई थी। बार बार कहने के बावजूद बहू के मायके वाले भैंस का इंतजाम नहीं कर पाये। इस पर पति, सास,और ससुर तीनो ने मिलकर बहू को पीटा। घर के बाहर निकालकर अंदर से कुण्डी बंद कर ली। बहू ने डायल112 को फोन कर अपनी जान बचाई। बहू की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अब उसके पति,सास,और ससुर की तलाश कर रही है।
महोबा जिले के अजनर थाना क्षेत्र के इंद्रहटा गांव निवासी सविता पत्नी राम प्रकाश ने पुलिस को दी गयी तहरीर मे बताया है कि लगभग दो वर्ष पूर्व 21 जुलाई 2022 को उसका विवाह हुआ था। पीड़िता ने आरोप लगाते हुए बताया कि ससुराली जनअतिरिक्त दहेज के रूप में भैंस की मांग कर रहे थे। जिसकी मांग न पूरी होने पर सास फूल कुंवर 23 सितंबर को देर रात झगड़ा करने लगी। पति राम प्रकाश और ससुर परशुराम के पहुंचते ही झगड़ा और बढ़ गया ।सास ,ससुर और पति ने मिलकर पीटा और घर से निकाल दिया। सूचना मिलते ही भाई संदीप और रक्षपाल उसे अपने साथ मायके ले आए। अजनर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार का कहना है कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर पति रामप्रकाश ,ससुर परशुराम और सास फूल कुंवर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।