मोहित अपहरण कांड के तीन और आरोपी गिरफ्तार अभी तक सात लोग भेजे गए जेल

मोहित अपहरण कांड के तीन और आरोपी गिरफ्तार अभी तक सात लोग भेजे गए जेल

उप्र बस्ती जिले में छह दिन पूर्व दिनदहाड़े हुए मोहित अपहरण कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया। घटना के ही दिन यानी 12 जुलाई को ही अपहरण के बाद ही मोहित की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे गाड़ी में भरकर नदी में फेंक दिया गया था। यह बातें गिरफ्तार किए गए छात्रनेता आदित्य समेत तीनों आरोपियों ने पुलिस के सामने कबूल की है। पुलिस के तफ्तीश के मुताबिक इस घटना में डेढ़ दर्जन लोग शामिल रहे, जिसमें से अभी तक सात लोगों को ही पुलिस गिरफ्तार करके जेल भेजी है।
एसपी गोपालकृष्ण चौधरी ने बताया कि 12 जुलाई को कोतवाली थानाक्षेत्र के पिकौरा मोहल्ले से मोहित यादव (20) को अगवा किया गया था। इस मामले पुलिस टीम को बुधवार को अहम सफलता हाथ लगी। घटना में शामिल मास्टरमाइंड छात्रनेता आदित्य विक्रम सिंह निवासी चंगेरवा और प्रेरित पाल उर्फ गोरख निवासी ग्राम भरवलिया थाना लालगंज को जिगना चौराहे के पास से तथा अनुद्राक्ष पाण्डेय निवासी डोमसरा थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर को ब्लॉक रोड के सामने रौता चौराहे से गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त थार, अपाची बाइक, दो मोबाइल व अपह्रत मोहित के डाक्युमेंट, रजिस्ट्रेशन पेपर भी बरामद किया है।
अपहरण कांड में पुलिस ने हत्या कर लाश ठिकाने लगाने की बीएनएस की धारा में बढ़ोत्तरी की है। एसपी ने कहा कि इस घटना में शामिल सभी आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई होगी।
अब तक इन्हें भेजा जा चुका है जेल मोहित अपहरण, मर्डर केस में अब तक गिरफ्तार कर जेल भेजे गए लोगों में मोनू जायसवाल, अमन गुप्ता, करन जायसवाल, सादिक उर्फ सुद्दु, आदित्य विक्रम सिंह, प्रेरित पाल उर्फ गोरख व अनुद्राक्ष शामिल हैं। अभी नामदज व अज्ञात मिलाकर 11 लोगों की पुलिस को तलाश है।

प्रिंस, इल्हान और सत्यम की तलाश जारी पुलिस इस मामले में वांछित चल रहे प्रिंस, इल्हान और सत्यम की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है। इनकी गिरफ्तारी के बाद ही मोहित की लाश को कहां पर ठिकाने लगाया गया है, उसे ट्रेस करने की बात पुलिस कह रही है।
ब्लैकमेल कर सत्यम से एक लाख की वसूली

मोहित के अपहरण व हत्या की वजह अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी बताई जाती है। पुलिस सूत्रों के मुताबकि मार्च 2024 में मोहित ने अश्लील वीडियो बनाया था। उसके बाद ब्लैकमेल करके वह अपहरण की घटना से पहले तक 50 हजार, 30 हजार और 20 हजार रुपये ऐंठ चुका था। परेशान सत्यम ने यह बात अपने भाई अमन को बताई। अमन उसे लेकर आदित्य के पास गया। वहीं पर मोहित को ठिकाने लगाने का ताना-बाना बुना गया।

Back to top button