बुविवि झांसी द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा की रैंकिंग जारी

अलीगढ़ के मनोज ने किया टॉप

 

 

प्रथम 10 मे स्थान पाने वालों मे 6 पुरुष और 4 महिला अभ्यर्थी शामिल
“””””””””””””””””””””””””””””””””””””””-

54 प्रतिशत महिला अभ्यर्थी और 46 प्रतिशत पुरुष अभ्यर्थी सफल
“”””””””””””””””””””””””””””””””””””””””

झांसी। राज्य सरकार के निर्देशन मे बुन्देलखंड विवि झांसी द्वारा आयोजित कराई गयी संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा में कुल 1,93,062 अभ्यर्थियों को रैंक मंगलवार को जारी की गयी है।इसमे कला वर्ग के 1,18,499, विज्ञान वर्ग के 62,774, वाणिज्य वर्ग के 10,332, एवं कृषि वर्ग के 1,457, अभ्यर्थी शामिल है। जिनमें अनारक्षित वर्ग के 93,557, पिछडा वर्ग के 62,341, अनुसूचित जाति के 36,351 एवं अनुसूचित जनजाति के 813 अभ्यर्थी है। कुल 1,93,062 अभ्यर्थियों में 89103 पुरूष अभ्यर्थियो और 103958 महिला अभ्यर्थियों को रैंक जारी की गयी। सफल अभ्यर्थियों में 54 प्रतिशत महिलायें और 46 प्रतिशत पुरुष है।
बुविवि झांसी के कुलपति प्रो.मुकेश पांडेय ने बताया कि शासन के निर्देशों के अनुपालन में परीक्षाफल घोषित करने हेतु निर्धारित तिथि 30 जून 2024 से पूर्व ही 25 जून 2024 को परीक्षाफल घोषित कर दिया गया। घोषित परीक्षाफल के अनुसार प्रथम 10 में स्थान प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों में 06 पुरूष और 04 महिला अभ्यर्थी है। जनपद अलीगढ़ के मनोज कुमार कला वर्ग मे उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा-2024 में प्रथम, जनपद प्रयागराज के शिव मंगल विज्ञान वर्ग मे द्वितीय,और जनपद वाराणसी के नजीर अहमद कला वर्ग द्वारा प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रो.पांडेय ने बताया कि संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2024 प्रदेश के 51 जनपदों मे स्थित 470 परीक्षा केन्द्रों मे नकल विहीन शांतिपूर्ण ढंग से 09 जून 2024 को सम्पन्न हुयींथी। परीक्षा मे कुल 2.23.384 अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा के लिये आनलाइन आवेदन किया था। इनमे सामान्य वर्ग के 108656,पिछडा वर्ग के 69407,अनुसूचित जाति के 44369,और अनुसूचित जनजाति के 952 अभ्यर्थी शामिल रहे।

Back to top button